Rohit Sharma: एडिलेड वनडे के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से उठा पर्दा, हेड कोच गौतम गंभीर ने VIDEO में किया खुलासा

Rohit Sharma: हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का होटल से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गौतम गंभीर रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर कुछ कह रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Oct 2025, 01:03 PM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 01:10 PM

Rohit Sharma ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज रोहित शर्मा के वनडे करियर की आखिरी सीरीज होगी? रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेने वाले हैं? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले इस तरह की अफवाहें सोशल मीडिया से लेकर कर क्रिकेट फैंस की जुबां पर थी।

पर्थ वनडे में जब रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए तो फैंस को लगा कि शायद ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित के करियर की आखिरी सीरीज है पर हिटमैन ने फैंस की इस बेचैनी का जवाब दूसरे वनडे में अपने बल्ले से दिया। रोहित शर्मा ने एडिलेड में 73 रनों की पारी खेलकर ये खुल्ला ऐलान कर दिया कि अभी उनके बल्ले में बहुत दम है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर क्या बोले गौतम गंभीर?

हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का होटल से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गौतम गंभीर रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर कुछ कह रहे हैं।

वीडियो एडिलेड के टीम होटल का जान पड़ता है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच खेलने के बाद वापस होटल में आते दिखते हैं। उसी दौरान होटल की लॉबी में हेड कोच गंभीर आगे-आगे चल रहे रोहित शर्मा को आवाज लगाते हुए कहते हैं कि वो एक फोटो लगा दें क्योंकि, सबको ऐसा लग रहा था कि ये उनका फेयरवेल मैच था।

क्या रहा Rohit Sharma का रिएक्शन?

रोहित पीछे मुड़कर गौतम गंभीर की इन बातों को सुनते हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान दिखती है। इतना ही नहीं साथ में चल रहे मौजूदा कप्तान गिल भी, हेड कोच गंभीर के वैसा कहने पर मुस्कुराते दिखते हैं।

रोहित शर्मा ने एडिलेड में दिखाया दम

सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद फिलहाल के लिए तो ये जरूर कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से रिटायर नहीं हो रहे। जिस तरह से अपनी फिटनेस कम कर वो ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और जिस तरह की परफॉर्मेन्स उन्होंने एडिलेड वनडे में दी है, उसे देखते हुए वो आगे भी खेलते दिख सकते हैं। वीडियो में गौतम गंभीर की बातों को सुनकर भी ऐसा ही लग रहा है।

Read More: एडिलेड में जिस बच्ची से मिले थे Rohit Sharma, अब वो बन गई है हिटमैन की बड़ी फैन; एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने लगाया गले, स्वीट गेस्चर हो रहा वायरल

IND vs AUS: कंगारूओं से पंगा लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंची सूर्यकुमार यादव की टीम, कब से खेली जाएगी टी20 सीरीज?

Women's World Cup के सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी? जानें मैच की सारी डिटेल्स