इंग्लैंड दौरे से पहले Team India के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें PC को लेकर सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

Team India कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। जिससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 5 जून को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में सबकुछ जाने।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 05 Jun 2025, 03:14 PM
iconUpdated: 05 Jun 2025, 03:15 PM

Gautam Gambhir & Shubman Gill Press Conference: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का समापन हो चुका है। इस संस्करण के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के चैलेंजिंग दौरे पर जाने वाली है। कुछ ही दिनों में भारतीय टीम इंग्लैंड की उड़ान भरने वाली है। जहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड दौरे से पहले Team India की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंग्लैंड दौरे से पहल हर किसी की नजरें टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल पर होंगी। जो गुरुवार को मुंबई में एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और कोच मीडिया से रूबरू होंगे तो इसे लेकर फैंस जानने को काफी उत्सुक हैं। टीम इंडिया के कोच और कप्तान की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तरह के सवाल सामने होंगे। जिसके जवाब गौतम गंभीर और शुभमन गिल देंगे।

हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल होंगे मीडिया से रूबरू

इंग्लैंड के दौरे से पहले होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल के लिए पहला अनुभव होने वाला है। उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह से मीडिया से रूबरू होने के अनुभव को नहीं महसूस किया है। ऐसे में उनके लिए काफी अहम होने वाला है। तो वहीं गंभीर नए कप्तान और नई टीम इंडिया (Team India) के साथ कैसा इंग्लैंड की चुनौती पार करेंगे। इससे जुड़े भी सवाल होंगे। तो चलिए इस खास प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर आपको बताते हैं ये कब, कहां होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कब और कहां? जानें सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

भारत बनाम इंग्लैंड प्रेस कॉन्फ्रेंस - आपको जो कुछ भी जानना चाहिए

कब है प्रेस कॉन्फ्रेंस- 5 जून 2025 (गुरुवार)

कहां होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस- BCCI हेड क्वार्टर, चौथी मंजिल, मुंबई (महाराष्ट्र)

कितने बचे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस – शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार

कौन होगा मीडिया से रूबरू- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल

कहां पर देखे प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण- जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 (हिंदी) और स्टार स्पोर्ट्स 3 (अंग्रेजी) पर

Also Read- बेंगलुरु भगदड़ के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट नंबर 7 पर क्या हुआ? स्पोर्ट्स यारी ने बताया आंखों देखा हाल

Follow Us Google News