T20 World Cup 2026: टीम इंडिया को पहले मैच में जीत तो काफी बड़ी मिली लेकिन इस जीत के बीच उसके खिलाड़ियों ने एक नहीं दो-दो ऐसी गलतियां कर डाली जो टीम मैनेजमेंट के लिए इस वक्त चिंता का विषय है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम को अपनी इस बुरी लत पर काम करने की बहुत जरूरत है।
कहीं टीम इंडिया की ये आदत पड़ न जाए भारी! T20 World Cup से पहले सूर्या एंड कंपनी को सुधारनी होगी बुरी लत
Table of Contents
T20 World Cup 2026: नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 48 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया को पहले मैच में जीत तो काफी बड़ी मिली लेकिन इस जीत के बीच उसके खिलाड़ियों ने एक नहीं दो-दो ऐसी गलतियां कर डाली जो टीम मैनेजमेंट के लिए इस वक्त चिंता का विषय है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया का जीतना मुश्किल हो जाएगा। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
भारतीय टीम से नहीं पकड़े जा रहे कैच
टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज प्रदर्शन तो कमाल कर रहे हैं लेकिन जब बात फील्डिंग की आती है तो खिलाड़ी औसत साबित हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में इशान किशन और रिंकू सिंह दोनों ने आसान से कैच टपकाए। कैच छोड़ना सिर्फ एक मैच का मामला नहीं है, पिछले कई मुकाबलों में ये देखने को मिला है कि भारतीय खिलाड़ी कैच टपका रहे हैं।

फील्डिंग में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
टेस्ट हो या वनडे सीरीज टीम इंडिया के खिलाड़ी फील्डिंग में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम कैच एफिशिएंसी के मामले में तीनों ही फॉर्मेट में काफी नीचे है।भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो वो बेहद ही खराब हैं।
visual represttion of ishan kishan fans pic.twitter.com/Bgf5xlGqyT
— 𝘔 (@Nocti33ra) January 21, 2026
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2023 से अब तक टेस्ट खेलने वाली 12 टीमों में भारत कैच एफिशिएंसी के मामले में 10वें नंबर पर है। भारत की कैच एफिशिएंसी सिर्फ 78.1% है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले 3 टेस्ट में ही 8 कैच छोड़ दिए थे। पूरी सीरीज में भारत ने कुल 23 मौके गंवाए थे।
T20 World Cup में कैसे पार लगेगी भारत की नैया?
वनडे में भारत की कैच एफिशिएंसी सिर्फ 75.6 फीसदी है और इसमें भी भारत 10वें स्थान पर है। एशिया कप 2025 में भारत ने 25 में से 12 कैच छोड़े थे जो 8 टीमों में सिर्फ हॉन्गकॉन्ग से बेहतर था। सवाल ये है कि भारत के खिलाफ अगर इतने फिट हैं तो आखिर क्या वजह है कि वो लगातार कैच टपका रहे हैं? टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट (T20 World Cup) में यही हाल रहा तो फिर भारत कैसे दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन पाएगा। इस समस्या का हल निकालना होगा नहीं तो मुश्किल तय है।
अभिषेक-रिंकू-अर्शदीप ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, नागपुर टी20 में टीम इंडिया की जीत के 5 सुपरहीरो
Abhishek Sharma: नए साल का दमदार आगाज, अभिषेक शर्मा ने तोड़ा अपने ही 'गुरु' युवराज सिंह का रिकॉर्ड