VIDEO: कंगारूओं का काम-तमाम करने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर रोहित-कोहली के साथ दिखे गिल और राहुल

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिल्ली से उड़ान भर ली है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Oct 2025, 09:25 AM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 09:34 AM

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया ने आज यानी 15 अक्टूबर की सुबह ही उड़ान भर ली। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 अक्टूबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होते वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर नजर आए। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल और उपकप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे।

Team India
Team India

Team India ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

14 अक्टूबर को शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। इसके बाद 15 अक्टूबर की सुबह-सुबह भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। एयपोर्ट पर टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी स्पॉट हुए।

Team India के साथ दिखे शुभमन गिल-केएल राहुल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा-विराट कोहली से लेकर मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। साथ ही साथ टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा भी एयरपोर्ट पर दिखे। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Rohit-Kohli की वापसी

आपको बता दें कि लंबे समय बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में खेलते दिखेंगे। दोनों ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था इसके बाद से आईपीएल के दौरान इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि इनका जोरदार कमबैक हो।

Read More: Virat Kohli-Rohit Sharma के वर्ल्ड कप 2027 के सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में दिया हिंट, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कही ये बात

Rohit Sharma-Virat Kohli: 7 महीने बाद 'रो-को' की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होंगे रोहित-कोहली?

कोच गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज को मुकाबले के बाद किया प्रोत्साहित, ड्रेसिंग रूम में जाकर की बातचीत