Team India: थक के चूर हुए इंडियन प्लेयर, फ्लाइट 4 घंटे लेट; ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान?

Team India: बुधवार, 15 अक्टूबर को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी और वहां पहुंचते-पहुंचते उन्हें 24 घंटे का समय लग गया। इस दौरान भारतीय टीम की फ्लाइट 4 घंट लेट हो गई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Oct 2025, 11:45 AM
iconUpdated: 16 Oct 2025, 11:55 AM

Team India: 15 अक्टूबर की सुबह टीम इंडिया का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया तो वहीं शाम को कोच गौतम गंभीर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया रवाना होते देखा गया।

टीम इंडिया आज यानी 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई लेकिन इस दौरान वे काफी थके हुए नजर आए। टीम इंडिया का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम कब से प्रैक्टिस शुरू करेगी और क्या होगी टीम इंडिया का आगे का प्लान? आइए जानते हैं-

Team India की फ्लाइट लेट

टीम इंडिया अपने तय समय से लेट ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम की फ्लाइट 4 घंटे की देरी से पर्थ पहुंची है। फ्लाइट के पहुंचने में हुई देरी का असर खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफ दिखा। उनके चेहरे पर थकान साफ झलक रहा था।

भारतीय टीम 16 अक्टूबर के तड़के यानी एकदम सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। लेकिन, इसके बावजूद उसके प्रैक्टिस शेड्यूल में बदलाव की खबर नहीं है।

क्या है टीम इंडिया का प्लान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया सुबह-सुबह पर्थ पहुंचने के बाद बिना एक भी दिन आराम किए शाम को वहां प्रैक्टिस करेगी। ऐसी खबर है कि भारतीय टीम की प्रैक्टिस 2 घंटे की होगी, जो कि ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम के 5 बजे से 8 बजे तक चलेगी।

Two men, Virat Kohli and Shubman Gill, seated side by side in an airplane cabin with blue seats and overhead lighting. Both wear blue and orange Adidas tracksuits featuring sponsor logos on the chest. Virat Kohli on the left has short dark hair, wears dark sunglasses, and holds up a peace sign with his right hand. Shubman Gill on the right has short dark hair, wears clear glasses, and also makes a peace sign. A blue water bottle sits on the tray table in front of them, along with wristwatches on their left wrists and a bracelet on Gills right wrist. The background includes airplane windows and cabin interior.

IND-AUS ODI के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

टीम इंडिया (Team India) तो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंच चुकी है लेकिन इस दौरे पर उसका पूरा शेड्यूल कैसा है? आइए वो भी जान लेते हैं।

टीम इंडिया 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेलेगी। इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे खेलने वो एडिलेड जाएगी। फिर वहां से सिडनी की उड़ान भरेगी, जहां उसे 25 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खेलना है।

Read More: Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विराट कोहली ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, क्या लिखा; आपने देखा क्या?

Rohit Sharma-Virat Kohli: 7 महीने बाद 'रो-को' की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होंगे रोहित-कोहली?

AUS दौरे से पहले कंगारूओं की नीच हरकत, वीडियो बनाकर No Handshake कॉन्ट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक