Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी के हाथों नहीं ली ट्रॉफी, देर रात तक चला ड्रामा; इन भारतीय खिलाड़ियों को किससे मिला अवॉर्ड?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने रविवार, 28 सितंबर को 9वीं खिताब पर कब्जा जमाकर पूरी दुनिया को फिर से एक बार ये संदेशा दे दिया कि हमसे जो चकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Sep 2025, 08:43 AM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 08:59 AM

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर नहीं गए क्योंकि स्टेज पर ट्रॉफी देने के लिए इंतजार कर रहे थे मोहसिन नकवी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी है।

Asia Cup 2025: देर रात क्या हुआ ड्रामा?

28 सितंबर को देर रात जब टीम इंडिया विजेता (Asia Cup 2025) बनी उसके बाद मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। खिलाड़ी आपस में गले-मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला और बिना ट्रॉफी के ही टीम इंडिया लौट आई।

इसकी वजह बनी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों ने जरूर इस दौरान अपने अवॉर्ड लिये।

Asia Cup 2025 Winners
Asia Cup 2025 Winners

टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार

दुबई में रविवार 28 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। मगर टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर विवाद हो गया। भारतीय टीम ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी अध्यक्ष होने के साथ ही पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम और भारत को लेकर विवादित पोस्ट भी किए थे। इसके चलते ही टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

वहीं मोहसिन नकवी भी अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि ACC के नियमों के मुताबिक अध्यक्ष होने के नाते वो ही ट्रॉफी देंगे। इसके चलते प्रेजेंटेशन सेरेमनी में काफी देरी हो गई और मैच खत्म होने के सवा घंटे बाद ये सेरेमनी हुई। हालांकि, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने जरूर अवॉर्ड लिए पर वो भी मोहसिन नकवी से नहीं बल्कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट से जुड़े दूसरे अधिकारियों से।

Read More: Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने के बाद भारत का पाकिस्तान पर एक और जोरदार थप्पड़, मोहसिन नकवी के हाथ से नहीं ली ट्रॉफी

IND vs PAK Final: 'मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर', एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर PM मोदी का पोस्ट वायरल

Suryakumar Yadav, IND vs PAK Final: 'च्युइंगम' कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल में तीसरी बार हुए फ्लॉप, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश