आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को कई अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिसमें से एक एशिया कप (Asia Cup 2025) है जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है।
सूर्या कप्तान, यशस्वी-गिल ओपनर, Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित टीम इंडिया, IPL 2025 में धमाल मचा रहे 10 खिलाड़ियों को मौका!

Table of Contents
आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को कई अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिसमें से एक एशिया कप (Asia Cup 2025) है जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जहां इस बार आईपीएल में कमाल दिखाने वाले 10 खिलाड़ियों को इस बार इस टूर्नामेंट में अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा, जो आने वाले समय में टी-20 फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Asia Cup 2025 के लिए सूर्या के हाथों में होगी कप्तानी

एशिया कप (Asia Cup 2025) जो कि इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा, ऐसे में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से भारत का नेतृत्व कर सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही सूर्या को इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिनके कप्तान रहते भारत कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। यही वजह है कि एक कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव यहां अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
आईपीएल के इन 10 खिलाड़ियों को मौका
आईपीएल के ठीक बाद होने वाले एशिया कप में उन खिलाड़ियों को खासकर मौका मिलेगा जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उसमें हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने लगातार बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है।
पिछले बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता था और एक बार फिर अपने इसी जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए भारत एक मजबूत विनिंग कांबिनेशन के साथ उतरना चाहेगी। सूर्यकुमार के ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाएं।
Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और हर्षित राणा।
Read Also: पूरी दुनिया में भारत के इन 3 खिलाड़ियों ने लहराया झंडा, फिर भी IPL में नहीं मिल रहा कोई भाव!