Teacher's Day: पांड्या ब्रदर्स ने फिर से जीता दिल, कोच की बहन की शादी में किया कुछ ऐसा; सुनकर फैंस के दिल में बढ़ गई इज्जत

Teacher's Day: टीचर्स डे 2025 के अवसर पर स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से जुड़ी एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 05 Sep 2025, 05:21 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 05:35 PM

Teacher's Day: टीचर्स डे 2025 के अवसर पर स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की दरियादिली की कहानी सामने आई है।

दोनों भाइयों ने अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह की दोनों बहनों की शादी में एक खास मदद करके दिल जीत लिया।

पांड्या ब्रदर्स और कोच का अनमोल रिश्ता

Teacher S Day Hardik Pandya And Childhood Coach Jitendra Singh
Teacher S Day Hardik Pandya And Childhood Coach Jitendra Singh

आज Teacher's Day पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इसी मौके पर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह के प्रति भावुक रिश्ता चर्चा में है। दोनों भाइयों ने कभी भी अपने शुरुआती दिनों के दोस्तों और कोच को नहीं भुलाया। जितेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि 2018 में उनकी पहली बहन की शादी में हार्दिक और क्रुणाल ने आर्थिक मदद कर पूरे शादी को सरल बना दिया था। यह कहानी इस दिन को और भी खास बना देती है, क्योंकि Teacher's Day (टीचर्स डे) हमें गुरु के महत्व का एहसास कराता है।

मुश्किल वक्त में 80 लाख की मदद

पांड्या ब्रदर्स के कोच जितेंद्र सिंह ने बताया कि हार्दिक और क्रुणाल ने न केवल उनकी बहनों की शादी में मदद की बल्कि कठिन परिस्थितियों में करीब 80 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिया। फरवरी 2024 में जब उनकी दूसरी बहन की शादी हुई, तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बिना पूछे ही 20 लाख रुपये और अन्य जरूरी खर्चे उठाए। हार्दिक का कहना था, “आपकी बहन मेरी भी बहन है।” यह भावनात्मक जुड़ाव दर्शाता है कि भले ही पांड्या ब्रदर्स आज करोड़ों कमाते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी दोस्तों और अपने कोच को कभी नहीं भुलाया। Teacher's Day (टीचर्स डे) पर यह उदाहरण उन सभी छात्रों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो अपने गुरु के महत्व को समझते हैं।

हार्दिक और क्रुणाल का वर्तमान क्रिकेट सफर

गौरतलब है कि हाल ही में हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और एशिया कप 2025 के लिए दुबई में टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। वहीं क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) फिलहाल परिवार संग समय बिता रहे हैं और जल्द ही ईरानी कप में मैदान पर नजर आएंगे। हार्दिक अब मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बन चुके हैं, लेकिन सफलता के बावजूद दोनों भाइयों ने इंसानियत और रिश्तों को प्राथमिकता दी। यही वजह है कि Teacher's Day (टीचर्स डे) पर जब उनके कोच ने यह भावुक किस्सा साझा किया, तो फैंस का सम्मान दोनों भाइयों के लिए और बढ़ गया।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News