तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली को डेट किया और पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी? एक्ट्रेस ने बताया सारा सच

तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा ब्यान दिया है जिसने सारी सच्चाई सामने रख दी है।

iconPublished: 07 Aug 2025, 01:31 AM

Tamannaah Bhatia Marriage: तमन्ना भाटिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं, बल्कि एक पुरानी अफवाह है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से जुड़ी शादी की खबरों को लेकर सवाल पूछा गया, तो तमन्ना ने मुस्कुराते हुए बेहद दिलचस्प जवाब दिया।

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने बिना घुमा-फिराकर साफ कहा कि ये सब इंटरनेट की बकवास है। उन्होंने हंसते हुए कहा, मजाक-मजाक में अब्दुल रज्जाक।इंटरनेट एक फनी जगह है। हां, इंटरनेट के मुताबिक तो मेरी शादी हो चुकी है अब्दुल रज्जाक से!” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर से यह मुद्दा वायरल हो गया है।

कहां से शुरू हुई थी Tamannaah Bhatia की शादी वाली कहानी

ये पूरा मामला उस समय सामने आया था जब तमन्ना (Tamannaah Bhatia)और अब्दुल रज्जाक को एक ज्वेलरी शोरूम के किसी कार्यक्रम में एक साथ देखा गया था। दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद यह दावा किया जाने लगा कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है और कुछ समय बाद अलग भी हो गए। अफवाह इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ लोगों ने इसे सच मानकर पोस्ट और आर्टिकल्स भी लिख डाले।

Celebrity Tamannaah Bhatia Actresses India Tamanna HD Wall Poster Paper Print - Personalities posters in India - Buy art, film, design, movie, music, nature and educational paintings/wallpapers at Flipkart.com

हालांकि अब तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने खुद इस पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया कि उनका रज्जाक से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है और ये सारी बातें सिर्फ इंटरनेट की उपज हैं। यही नहीं, तमन्ना पर पहले भी अफवाहें उड़ चुकी हैं कि उन्होंने विराट कोहली को डेट किया था, लेकिन उन्होंने इन सभी बातों को नकारते हुए कहा कि उनकी जिंदगी का सच इससे काफी अलग है।

विवादों के लिए भी जाने जाते हैं रज्जाक

अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर हैं जिन्होंने 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 389 विकेट और 5 शतक दर्ज हैं। लेकिन रज्जाक अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ विवादित बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।

साल 2023 में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था अगर आपकीसोच ये है कि मैं ऐश्वर्या से शादी करूंगा और नेक और गुणवान बच्चा पैदा होगा, तो ऐसा नहीं हो सकता। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी।

Follow Us Google News