T20 World Cup 2026 में नहीं खेलेंगे कंगारू कप्तान पैट कमिंस! ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिए हिंट

Pat Cummins: पीठ में स्ट्रेस से जुड़ी समस्या से जूझ रहे कमिंस की स्थिति को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि फिलहाल तस्वीर काफी धुंधली है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Dec 2025, 12:14 PM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 12:30 PM

T20 World Cup 2026, Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोरदार झटका लगने की उम्मीद है। टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस के टूर्नामेंट में खेलने की संभावना कम नजर आ रही है। पीठ में स्ट्रेस से जुड़ी समस्या से जूझ रहे कमिंस की स्थिति को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि फिलहाल तस्वीर काफी धुंधली है।

कमिंस एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने वापसी की और 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इसके बाद वह सीरीज के बाकी मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे और उनका T20 वर्ल्ड कप में खेलना भी अनिश्चित बना हुआ है।

कब हुई Pat Cummins को ये समस्या?

दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान जुलाई में पैट कमिंस को कमर में स्ट्रेस रिएक्शन की समस्या हुई थी। इसके बाद उन्होंने रिहैबिलिटेशन कराया और एडिलेड टेस्ट में उन्हें बेहद सावधानी के साथ वापसी की अनुमति दी गई। मैकडोनाल्ड ने कहा, 'वह ठीक महसूस कर रहे हैं। वह सीरीज के बाकी हिस्से में नहीं खेलेंगे और यह फैसला हमने काफी पहले ही तय कर लिया था। उनकी वापसी में जोखिम था और इसे समझकर ही फैसला लिया गया था। अब हम सीरीज जीत चुके हैं, यही हमारा लक्ष्य था।'

Pat Cummins Injury
Pat Cummins Injury

Pat Cummins खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप?

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम की कमान फिलहाल ऑलराउंडर मिचेल मार्श के हाथों में है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, 'वर्ल्ड कप को लेकर आगे क्या होगा, पैट वहां होंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ साफ नहीं कह सकता। स्थिति अभी काफी धुंधली है। हम उम्मीद जरूर कर रहे हैं। उन्होंने ये भी जोड़ा, 'अब उन्हें आगे और जोखिम में डालना या लंबे समय के लिए उनकी फिटनेस को खतरे में डालना हम नहीं चाहते। इस फैसले से पैट भी पूरी तरह सहमत हैं।'

Andrew McDonald And Pat Cummins
Andrew McDonald And Pat Cummins

T20 World Cup 2026 का आगाज

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच 7 फरवरी और आखिरी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का एलान नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 कमान अब मिशेल मार्श के हाथ में है। पैट कमिंस बतौर गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं।

Read More: Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया कमाल, 36 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास

Year Ender 2025: इस साल टी20 में सबसे ज्यादा छक्कें लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Ashes 2025 Controversy: हार के बाद जश्न पड़ा भारी, इंग्लैंड खिलाड़ियों की शराब पार्टी की होगी जांच