T20 World Cup 2026 के लिए कब होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज? हार्दिक पांड्या को दी जाएगी उपकप्तानी की कमान!

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब और कहां होगा, उसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये अपडेट BCCI ने जारी किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी इंडियन स्क्वॉड की घोषणा होगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Dec 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 19 Dec 2025, 12:22 PM

T20 World Cup 2026, Team India squad: अगले साल भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में खेले जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 7 फरवरी से इसका आगाज होगा और 8 मार्च को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब और कहां होगा, उसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये अपडेट BCCI ने जारी किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी इंडियन स्क्वॉड की घोषणा होगी।

T20 World Cup के लिए कब होगा इंडियन स्क्वॉड रिलीज?

BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन 20 दिसंबर को होगा। खिलाड़ियों का सिलेक्शन मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 दिसंबर को होगा इसे लेकर रिपोर्ट्स पहले से थी लेकिन अब BCCI ने उस खबर पर अपनी आधिकारिक मुहर लगा दी है।

सूर्या और अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय टीम का सिलेक्शन दोपहर 1:30 बजे होगा, जिसके बाद T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा और ये टूर्नामेंट 8 मार्च तक खेला जाएगा। ये ICC टूर्नामेंट इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक प्रबल दावेदार होगी।

T20 World Cup 2026, Suryakumar Yadav And Ajit Agarkar Press Conference
T20 World Cup 2026, Suryakumar Yadav And Ajit Agarkar Press Conference

T20 World Cup में हार्दिक पांड्या होंगे उपकप्तान?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड रिलीज होने से पहले दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाने की सलाह दी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'मैं ये पक्का नहीं कह सकता कि सिर्फ शुभमन ही वाइस-कैप्टन होंगे। टीम वाइस-कैप्टन का पद खाली छोड़ सकती है, या वे अपने ऑप्शन खुले रखने के लिए हार्दिक पांड्या को वाइस-कैप्टन बना सकते हैं।"

Shubman Gill And Hardik Pandya
Shubman Gill And Hardik Pandya

आकाश चोपड़ा की इस बात के बाद सोऑशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने की बात पर जोर देने लगे हैं। आपको बता दें टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। जहां गिल टेस्ट और वनडे में जमकर रन बनाते हैं तो वहीं टी20 में उनके बल्ले से रन ही नहीं निकलते हैं।

Read More: कब से सूर्यकुमार एंड कंपनी कर रही T20 World Cup 2026 को जीतने की तैयारी? तारीख सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

IND vs SA: सिर पर टी20 वर्ल्ड कप, खत्म नहीं हो रही कोच गौतम गंभीर की प्रयोगशाला; कर डाला ये बड़ा ब्लंडर

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के कितने मुकाबले बाकी? इन टीमों के खिलाफ होगी भिड़ंत