T20 World Cup 2026 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है।
T20 World Cup 2026: शुभमन गिल OUT, ईशान किशन IN, संजू को भी मिला मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान
T20 World Cup 2026 Indian Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया। 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया, जबकि अक्षर पटेल एक बार उपकप्तान के रूप में नजर आए हैं। टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा सबसे बड़ा सरप्राइज ईशान किशन के रूप में देखने को मिला।
बता दें कि हाल ही में ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसके चलते ईशान को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया।
The same squad will play the @IDFCFIRSTBank 5-match T20I series against New Zealand in January.#TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/o94Vdqo8j5
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका? (T20 World Cup 2026)
टीम का एलान करते वक्त बताया गया कि ईशान को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना काफी मुश्किल होगा। संजू टीम के लिए मुख्य विकेटकीपर की भूमिका अदा करेंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी यही टीम (T20 World Cup 2026)
बताते चलें कि यही टीम 11 जनवरी, 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी खेलती हुई नजर आएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup 2026)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
कब से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत?
गौरतलब है कि आगामी टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 08 मार्च को खेला जाएगा। ग्रुप-ए में मौजूद भारतीय टीम पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।
टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- अमेरिका के खिलाफ, 07 फरवरी
दूसरा मैच- नामीबिया के खिलाफ, 12 फरवरी
तीसरा मैच- पाकिस्तान के खिलाफ, 15 फरवरी
चौथा मैच- नीदरलैंड्स के खिलाफ, 18 फरवरी
बुमराह नहीं, इस भरतीय स्पिनर ने यॉर्कर से तोड़ा बल्ला, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश