टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान टीम का ऐलान, 15 में से 6 भारतीय मूल के खिलाड़ी; देखें पूरा स्क्वॉड

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस टीम चयन ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

iconPublished: 30 Dec 2025, 08:41 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 08:42 PM

T20 World Cup 2026 Oman Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान क्रिकेट ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें भारतीय मूल के खिलाड़ियों की मजबूत मौजूदगी देखने को मिल रही है।

ओमान के अनुभवी ओपनर जतिंदर सिंह को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज विनायक शुक्ला को उपकप्तान बनाया गया है।

चयन में चौंकाने वाला फैसला

चयनकर्ताओं ने इस बार टीम चुनते समय भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम और कड़े फैसले किए हैं। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम 43 वर्षीय आमिर कलीम का है, जिन्हें अंतिम टीम में जगह नहीं मिली। कलीम ने हाल ही में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में ओमान की ओर से अर्धशतक लगाने वाले गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल थे। इसके बावजूद चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया।

Aamir Kaleem

ओमान ने एशिया कप की टीम की तुलना में वर्ल्ड कप स्क्वॉड में पांच नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। ऑलराउंडर वसीम अली, करण सोनावले और जय ओदेदरा, जबकि तेज गेंदबाजों में शफीक जान और जितेन रामानंदी को टीम में जगह दी गई है। ये सभी खिलाड़ी घरेलू और क्वालिफायर स्तर पर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीत चुके हैं।

T20 World Cup 2026 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उपकप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफियान महमूद, जय ओदेदरा, शफीक जान, आशीष ओदेदरा, जितेन रामानंदी और हसनैन अली शाह।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओमान का शेड्यूल

9 फरवरी: ओमान बनाम जिम्बाब्वे (सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो)
12 फरवरी: ओमान बनाम श्रीलंका (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले)
14 फरवरी: ओमान बनाम आयरलैंड (सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो)
20 फरवरी: ओमान बनाम ऑस्ट्रेलिया (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले)

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?