T20 World Cup 2026: इस दिन जारी होगा टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, सामने आई तारीख; नोट कर लीजिए

T20 World Cup 2026 Schedule Date: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल जारी होने की तारीख सामने आ चुकी है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 04:30 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 04:40 PM

T20 World Cup 2026 Schedule Date: अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के आधिकारिक शेड्यूल का एलान होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स में शेड्यूल को लेकर कई चीजें सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब वह तारीख सामने आ गई है कि जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले टी20 विश्व कप के शेड्यूल का एलान करेगा।

जियो हॉटस्टार के जरिए बताया गया कि किस तारीख को शेड्यूल का एलान होगा। शेड्यूल का अनाउंसमेंट लाइव होगा। बता दें कि टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। पिछला संस्करण यानी 2024 का टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया था।

2026 टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल की तारीख और टाइमिंग (T20 World Cup 2026)

ब्रॉडकास्टर के जरिए बताया गया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल 25 नवंबर, मंगलवार को जारी किया जाएगा। शेड्यूल एलान का लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार, शाम 6:30 से होगा, जिसको आप मोबाइल पर जियो हॉटस्टार के जरिए देख सकेंगे। वहीं, टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के जरिए होगा।

संभावित शेड्यूल (T20 World Cup 2026)

अब तक सामने आए टूर्नामेंट के संभावित शेड्यूल की बात करें, तो टूर्नामेंट की शुरुआत 07 फरवरी से हो सकती है। वहीं खिताबी मुकाबला 08 मार्च को खेला जा सकता है यानी टूर्नामेंट करीब 1 महीने तक चलेगा।

T20 World Cup 2026

कहां होगा फाइनल? (T20 World Cup 2026)

यह तो साफ है कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका की सरजमीं पर खेलेगी। वहीं सवाल फाइनल को लेकर भी खड़ा हो रहा है। फाइनल को लेकर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम या फिर कोलंबो को वेन्यू के रूप में देखा जा रहा है।

टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बारबाडो में दक्षिण अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम इंडिया टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more: लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के खिलाड़ी को एकतरफा हराया

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी में 'मेडिकल' इमरजेंसी की वजह से पड़ा खलल, जानें पूरा माजरा

IND vs SA 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों की निकली हवा, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 489 रन, 8वें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी