T20 World Cup 2026: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा अगले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल! दिल्ली-चेन्नई-कोलकाता-मुंबई में भी मैच?

T20 World Cup 2026 Venue: अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के लिए बाकी वेन्यू क्या-क्या हो सकते हैं।

iconPublished: 06 Nov 2025, 03:03 PM

T20 World Cup 2026 Venue: अगला यानी 2026 का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें पता चले कि मुकाबले किस-किस मैदान पर खेले जाएंगे। तो अब सामने आई रिपोर्ट में वेन्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया गया, जिसमें बताया कि खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की तरफ से जल्द ही शेड्यूल का एलान किया जाएगा, जिसमें फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों के बीच एक मीटिंग हुई।

हर वेन्यू पर होंगे 6 मैच (T20 World Cup 2026)

मीटिंग में तय किया गया कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के जैसे इस बार के टी20 विश्व कप के लिए ज्यादा वेन्यू का चुनाव नहीं किया जाएगा। जितने भी वेन्यू चुने जाएंगे, सभी में 6-6 मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई को चुना गया है।

T20 World Cup 2026

श्रीलंका के वेन्यू पर फैसला होना बाकी (T20 World Cup 2026)

वहीं श्रीलंका में कुल 3 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया श्रीलंका के किन-किन मैदानों पर मैच होंगे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अभी आधिकारिक शेड्यूल आना बाकी है।

कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच (T20 World Cup 2026)

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जैसा कि पहले ही तय हो चुका था। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

IND vs PAK

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेले थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था।

Read more: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! ऋषभ पंत को हाथ में लगी भयंकर चोट

ICC नहीं तो किसने प्रतिका रावल को दिया वर्ल्ड कप का विनिंग मेडल? नाम सुनकर दिल हो जाएगा खुश!

PM Modi: हरलीन देओल ने पीएम मोदी से पूछा 'स्किन केयर रूटीन', जानें क्या है चमचमाती त्वचा का राज?