T20 World Cup 2026 Date Update: अगले टी20 वर्ल्ड की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि किस तारीख से टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है।
T20 World Cup 2026: कब से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? तारीख पर आया बड़ा अपडेट
T20 World Cup 2026 Date Update: भारत और श्रीलंका की मजेबानी में खेले जाने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से अब तक टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है। लेकिन एक रिपोर्ट में टूर्नामेंट की तारीख से लेकर वेन्यू पर अपडेट दिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगला यानी 2026 का टी20 विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जा सकता है। वहीं विश्व कप का पहला और आखिरी यानी फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
2 देशों के 7 वेन्यू पर टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026)
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विश्व कप के मुकाबले भारत और श्रीलंका के कुल 7 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं, जिसमें 4 मैदान भारत और 3 श्रीलंका के शामिल हो सकते हैं। भारत में मुकाबले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में हो सकते हैं।

वहीं श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम के अलावा, पल्लेकेले व दाम्बुला और हंबनटोटा में से कोई एक स्टेडियम मेजबान स्थल होगा।
सेमीफाइनल को लेकर फंसा पेंच (T20 World Cup 2026)
रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मुंबई में होगा। वहीं अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, तो सेमीफाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

बेंगलुरु में अभ्यास मैच? (T20 World Cup 2026)
बताया गया कि अभ्यास मैच को लेकर किसी तरह की कोई स्पष्टता नहीं मिल सकी है। लेकिन, चांस है कि प्रैक्टिस मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस या फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन
टी20 विश्व कप का पिछला सीजन (2024 T20 World Cup) अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।