T20 World Cup 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव देंगे कुर्बानी! कप्तान के इस बड़े बयान ने मचाई खलबली

Suryakumar Yadav: खराब फॉर्म के कारण शुभमन गिल को तो बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, लेकिन कप्तान सूर्या टीम में बने हुए हैं। सूर्या ने टीम की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि आने वाले मैचों में वो बड़ी कुर्बानी देने वाले हैं। क्या है ये कुर्बानी आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Dec 2025, 01:55 PM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 02:11 PM

T20 World Cup 2026, Suryakumar Yadav: अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है। मेगा इवेंट के लिए शनिवार (20 दिसंबर) को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी सूर्यकुमार यादव का फॉर्म है।

खराब फॉर्म के कारण शुभमन गिल को तो बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, लेकिन कप्तान सूर्या टीम में बने हुए हैं। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने टीम की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि आने वाले मैचों में वो बड़ी कुर्बानी देने वाले हैं। क्या है ये कुर्बानी आइए जानते हैं।

Suryakumar Yadav देंगे कुर्बानी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया के सामने ये स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बहुत ज्यादा बदलाव किए गए हैं। आने वाले मैचों के लिए प्लान का उजागर करते हुए सूर्या ने कहा, ''हम उस मुकाम पर आ गए हैं जहां मैं, गौती भाई (मुख्य कोच गौतम गंभीर) और बाकी सभी को लगता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज का कॉम्बिनेशन हमेशा जरूरी नहीं होता। अहमदाबाद में हमने हार्दिक को बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते देखा, इसलिए यह बात कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर कही जाती है।''

Will Suryakumar Yadav try KL Rahul's tactics to win the toss? He revealed ahead IND vs SA T20 series
Suryakumar Yadav

तिलक वर्मा के लिए देंगे बड़ी कुर्बानी?

सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी सुनिश्चित कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में वो नहीं बल्कि तिलक वर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. सूर्या ने कहा,

''अब ऐसा लगता है कि हम इस बात पर सहमत हो गए हैं कि तिलक (वर्मा) नंबर-3 की पोजीशन पर सहज महसूस करेंगे और मैं नंबर 4 पर खेलूंगा. नंबर 5 और 6 की पोजीशन स्थिति पर निर्भर करेगी, हार्दिक या शिवम) दुबे, लेकिन तिलक नंबर 3 पर सहज हैं।''

Surya And Tilak Varma
Surya And Tilak Varma

Suryakumar Yadav को होगा वापसी का इंतजार

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। मेगा इवेंट से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी का ये आखिरी मौका होगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह

Read More: Year Ender: किस खिलाड़ी ने साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर भारतीय क्रिकेटर का नाम; कौन है ये?

Abhishek Sharma से वैभव सूर्यवंशी तक, साल 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Shardul Thakur: 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर के घर गूंजी किलकारी, वाइफ मिताली ने दिया बेटे को जन्म