Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की सरजमीं पर खेलेगा बांग्लादेश, IPL से पहले होगा टूर्नामेंट; देखें शेड्यूल

T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद, यह सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाए गए बैन की तरह ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भी बैन लगाएगा। ये ध्यान देने वाली बात है कि आईपीएल 2026 से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी।

iconPublished: 03 Jan 2026, 08:56 PM
iconUpdated: 03 Jan 2026, 08:57 PM

T20 World Cup 2026 Bangladesh Schedule: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी राजनीतिक गरमागरमी का असर खेल के मैदान पर दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भले ही कड़ा रुख अपनाते हुए स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया हो, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्थिति बिल्कुल अलग रहने वाली है।

ये ध्यान देने वाली बात है कि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम आईपीएल 2026 से पहले भारत का दौरा करेगी। इसके पीछे वजह टी20 वर्ल्ड कप 2026 है, जो भारत और श्रीलंका में होगा। टूर्नामेंट में बांग्लादेश के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे।

BCCI ने बांग्लादेश को दी हरी झंडी

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या इसका असर बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर भी पड़ेगा। कई लोग ये सवाल उठा रहे थे कि अगर एक बांग्लादेशी (Bangladesh) खिलाड़ी को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं है, तो क्या पूरी टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से भी रोका जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई ने इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

Bangladesh

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ा फर्क होता है। अधिकारी के मुताबिक, किसी भी दूसरे देश का दौरा करने के लिए भारत सरकार की मंजूरी जरूरी होती है और इसी वजह से भारत का बांग्लादेश (Bangladesh) दौरा फिलहाल संदिग्ध है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन आईसीसी के तहत होता है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम शेड्यूल के अनुसार भारत में अपने सभी मुकाबले खेलेगी।

Bangladesh का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 7 फरवरी: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
  • 9 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इटली (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
  • 14 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
  • 17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम नेपाल (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)

KKR को बड़ा झटका लगा

दूसरी ओर, ये कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ा झटका है। टीम ने ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बीसीसीआई के आदेश के बाद, केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा कि वे बोर्ड के फैसले का सम्मान करते हैं और जल्द ही मुस्तफिजुर की जगह किसी और खिलाड़ी की घोषणा करेंगे।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?