T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया एक मास्टरप्लान तैयार कर रही है। जिससे वो विश्व कप को अपने नाम कर सके। क्या है कंगारूओं का ये मास्टरप्लान आइए जानते हैं।
T20 World Cup 2026 जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया बना मास्टरप्लान, बीच टूर्नामेंट में होगी विश्व विजेता खिलाड़ी की एंट्री
Table of Contents
T20 World Cup 2026: इस साल 20 टीमें 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी। साल 2024 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने उतरेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया एक मास्टरप्लान तैयार कर रही है। जिससे वो विश्व कप को अपने नाम कर सके। क्या है कंगारूओं का ये मास्टरप्लान आइए जानते हैं।
T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया का मास्टर प्लान
2023 के वर्ल्ड कप में जिस तरह से ट्रेविस हेड बीच टूर्नामेंट में आए थे और अंत में वो ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो बने थे। अब कुछ ऐसा ही स्टार खिलाड़ी के साथ करने का प्लान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बना लिया है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बीच टूर्नामेंट में ट्रेविस हेड को अपने साथ लाया था।
🚨 UPDATE ON AUSTRALIAN BOWLERS FOR WORLD CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
Hazlewood - Will start from the tournament.
Cummins - Won't be available for the start of the tournament, but will play in the 2nd half like Travis Head during 2023 World Cup.
Both will be resting in Pakistan T20I series. pic.twitter.com/Pl2QyXaEJ1
पैट कमिंस पर आया अपडेट
कुछ ऐसा ही चोटिल खिलाड़ी और टेस्ट एवं वनडे कप्तान पैट कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलिया करना चाह रहा है। ऑस्ट्रेलिया उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे हाफ में बुलाने वाली है। वो चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को प्रोविजनल स्क्वाड में जगह दी गई है और कमर की चोट के हिसाब से उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा। दूसरे हाफ में वापसी करके कमिंस घातक साबित हो सकते हैं।

जोश हेजलवुड खेलेंगे पूरा टूर्नामेंट
पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं और वो एशेज मिस कर गए। अब बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ऐसे में वो पूरे टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हेजलवुड को आराम दिया जाएगा, ताकि वो वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह फिट हो जाए।

T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जनवरी 2026 के अंत तक उन्हें ICC को अपना फाइनल स्क्वाड भेजना है। तब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट मिल जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया का प्रोविजनल स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्शदीप सिंह की जगह पक्की! विजय हजारे ट्रॉफी में आते ही खोला पंजा