T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हुआ, जिसमें पिछले सीजन के मुकाबले कुल 7 बदलाव देखने को मिले।
T20 World Cup 2026: रोहित-कोहली हुए रिटायर, अभिषेक-ईशान की एंट्री; पिछले टी20 वर्ल्ड कप से कितनी बदल गई भारतीय टीम?
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। शनिवार (20 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम जारी की गई। इस बार सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी गई है, जबकि पिछले यानी 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे।
ऐसे ही आइए जानते हैं कि इस बार भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के लिए पिछले सीजन के मुकाबले कितने बदलाव हुए हैं। टीम में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जबकि अनुभवी खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
कुल कितने बदलाव हुए? (T20 World Cup 2026)
तो आपको बता दें कि इस बार कुल 7 खिलाड़ी बदले हैं। इस बार 7 ऐसे खिलाड़ियों को मेन इन ब्लू का हिस्सा बनाया गया है, जो पिछले सीजन में टीम का हिस्सा नहीं थे। आइए जानते हैं किन इन 7 खिलाड़ियों में किसका नाम शामिल है।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
Let's cheer for the defending champions 💪#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (T20 World Cup 2026)
सबसे पहले तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में बदलाव देखने को मिला, जिन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास लिया था, जिसके चलते वह इस बार टीम का हिस्सा नहीं है।

इसके अलावा अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पिछले सीजन टीम इंडिया का हिस्सा थे।
किन नए 7 खिलाड़ियों को मिला मौका? (T20 World Cup 2026)
इस बार नए खिलाड़ियों के रूप में टीम के अंदर ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा, फिनिशर रिंकू सिंह, स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है।
रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान पिछले सीजन टीम इंडिया के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में मौजूद थे, लेकिन मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती के लिए यह दूसरा टी20 विश्व होगा, इससे पहले वह 2021 के टूर्नामेंट भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड (T20 World Cup 2026)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
T20 World Cup से शुभमन OUT, Hardik Pandya का भी टूटा दिल; अगरकर ने लिया चौंकाने वाला फैसला