T20 World Cup 2026: वनडे सीरीज के बाद से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव करना चाहेगी तो उनके पास एक सुनहरा मौका है।
T20 World Cup 2026: गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के पास भूल-चूक सुधारने का आखिरी मौका, टीम इंडिया का बदलेगा स्क्वॉड!
Table of Contents
T20 World Cup 2026: नया साल शुरू हो गया है। ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी है। 11 जनवरी से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ नए मिशन पर भिड़ेगी।
वनडे सीरीज के बाद से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव करना चाहेगी तो उनके पास एक सुनहरा मौका है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी कोई भी गलती अभी भी सुधार सकते हैं।
T20 World Cup 2026: टीम इंडिया के स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपने स्क्वॉड का एलान कर रही हैं। आपको बता दें कि इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें 31 जनवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में गुंजाइश है कि टीम इंडिया अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है।

T20 World Cup 2026: सूर्या की फॉर्म बड़ा सिरदर्द
हालांकि, मौजूदा समय में भारतीय टीम के स्क्वाड में किसी भी बदलाव की गुंजाइश नहीं नजर आ रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का स्क्वॉड रिलीज हो चुका है। सूर्या की फॉर्म अभी भी टीम सिलेक्टर्स और बीसीसीआई के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है।

31 जनवरी तक बदल सकता है स्क्वॉड
एक या 2 मौके को छोड़ दें तो ऐसा बहुत कम ही हुआ है जब बीसीसीआई ICC इवेंट के लिए स्क्वॉड बदली हो। कई देशों की टीम पर नजर डाले तो 31 जनवरी को बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। इंग्लैंड की टीम में भी बदलाव हो सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं नजर आ रही है। इंजरी होने पर ही स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं होगा।
Read More: Kuldeep Yadav ने मंगेतर वंशिका संग रोमांटिक अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, PHOTOS
Rohit-Kohli: साल 2026 में होंगे कितने वनडे मुकाबले, रोहित-कोहली को कब-कब मिलेगा मौका?