T20 World Cup 2026 से पहले इस टीम ने कर डाला बड़ा कारनामा, टूर्नामेंट में क्वालिफाई होने वाली 20वीं टीम बनी

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जहां इस टूर्नामेंट के लिए अब 20वीं टीम क्वालीफाई कर चुकी है।

iconPublished: 17 Oct 2025, 10:24 AM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 10:34 AM

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 की राह में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरुवार, 16 अक्टूबर को UAE पुरुष क्रिकेट टीम ने जापान को हराकर अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ UAE उस 20 टीमों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेंगी। इससे पहले नेपाल और ओमान भी टूर्नामेंट में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके थे।

इस शानदार जीत ने न सिर्फ UAE की क्वालिफिकेशन सुनिश्चित की, बल्कि जापान, कतर और सामोआ की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। अब ये तीनों टीमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकेंगी।

T20 World Cup 2026: यूएई ने जापान को 116 रनों पर रोका

जापान को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, लेकिन UAE के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया। जापानी टीम 50 ओवरों के बजाय 116 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से केवल नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने वाले वाटारु मियाउची ने 32 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। इसके अलावा, इस मैच में जापान के बल्लेबाजों का योगदान बेहद सीमित रहा। UAE के हाइडर अली ने 3 विकेट लिए और मोहम्मद इरफान ने 2 विकेट चटकाए। इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत UAE को लक्ष्य का पीछा करना आसान हो गया।

Simranjeet Singh celebrates a wicket with his team-mates, UAE vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 17, 2025

T20 World Cup 2026: यूएई ने आसानी से जीत दर्ज की

चेज़ के दौरान ओपनर्स अलीशान शराफु और मोहम्मद वसीम ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 70 रनों की साझेदारी की। वसीम 42 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हुए, जबकि शराफु ने 46 रन बनाए और 11वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद मयंक कुमार और राहुल चोपड़ा ने टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया और UAE ने 47 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की।

UAE made a strong start to their chase of 171, UAE vs Afghanistan, UAE tri-series, Sharjah, September 5, 2025

UAE का इतिहास और क्वालिफिकेशन का महत्व

यह UAE के लिए 2022 के बाद पहली बार T20 World Cup क्वालिफिकेशन है और कुल मिलाकर उनके इतिहास में तीसरी बार है। इससे पहले UAE ने T20 वर्ल्ड कप में 2014 और 2022 में हिस्सा लिया था। इस जीत से UAE की टीम ने साबित कर दिया कि एशिया क्षेत्र की टीमें अब बड़ी टूर्नामेंटों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम हैं।

T20 World Cup 2026 की क्वालिफाइड टीमें

T20 वर्ल्ड कप 2026 में अब तक क्वालिफाई करने वाली टीमें हैं: भारत (हॉस्ट), श्रीलंका (हॉस्ट), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, आयरलैंड, इटली, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, UAE, अमेरिका, वेस्ट इंडीज और ज़िम्बाब्वे।

Read More: IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली के कमबैक पर भारत के लिड़ा सिरदर्द बन सकता है ये कंगारू खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को किया रिप्लेस

पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी