T20 WC 2026: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की टिकट आधे घंटे में हुई सोल्ड आउट, जानिए क्या थी कीमत

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट बिक्री शुरू होते ही भारत-पाकिस्तान मुकाबले का पहला बैच सिर्फ आधे घंटे में सोल्ड आउट हो गया।

iconPublished: 12 Dec 2025, 12:06 AM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 12:25 AM

T20 WC 2026, IND vs PAK Tickets: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब दो महीनों से भी कम का समय बचा है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जिसमें 20 टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी। मुकाबलों का पूरा कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका था और अब फैन्स को सिर्फ टिकट बिक्री शुरू होने का इंतजार था। यह इंतजार भी खत्म हो गया, क्योंकि गुरुवार 11 दिसंबर से लीग स्टेज मैचों के टिकटों की पहली खेप जारी कर दी गई।

टिकट बिक्री शुरू होते ही जिस मुकाबले ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह था भारत बनाम पाकिस्तान। जैसे ही बिक्री शाम 6:45 बजे शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में यह हाई-वोल्टेज मैच ‘सोल्ड आउट’ हो गया। टिकटों की कम कीमत और दोनों देशों की टक्कर का रोमांच फैंस में उत्साह चरम पर ले गया।

T20 WC 2026: भारत-पाक मैच के टिकट मिनटों में हुए सोल्ड आउट

7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए टिकटों की शुरुआती बिक्री गुरुवार से शुरू हुई, और इस बार ICC ने कीमतें बेहद किफायती रखीं—कुछ मैचों के टिकट तो सिर्फ 100 रुपये से उपलब्ध थे।

सबकी नजर जिस मुकाबले पर टिकी थी, वह था 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच। जैसे ही टिकट विंडो खुली, शुरूआती बैच के सभी टिकट आधे घंटे के भीतर बिक गए। यह तब जबकि मुकाबला विदेश में हो रहा है, लेकिन IND-PAK मैच का जोश हमेशा ही अलग रहता है।

T20 WC 2026: भारत-पाक के टिकट सिर्फ 438 रुपये में

इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के टिकटों की शुरुआत 1500 श्रीलंकाई रुपये से हुई, जो भारतीय मुद्रा में मात्र 438 रुपये बैठती है। इतने कम भाव में क्रिकेट इतिहास की सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विता को देखने का मौका मिलना ही फैंस के बीच टिकटों की भारी मांग की वजह बना। हालांकि, जो फैन्स पहली बिक्री में टिकट हासिल नहीं कर पाए, उनके लिए राहत की बात है कि ICC जल्द ही टिकटों का दूसरा बैच जारी करेगा।

T20 WC 2026: भारत के अन्य मुकाबलों के टिकट भी खत्म

भारत के बाकी मैचों की बात करें तो 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के टिकट जिनकी शुरुआत 750 रुपये से हुई थी पूरी तरह बिक चुके हैं। इसी तरह 12 फरवरी को दिल्ली में भारत-नामीबिया मैच के टिकट भी सोल्ड आउट हो चुके हैं। फिलहाल सिर्फ 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के टिकट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से शुरू हो रही है।

READ MORE HERE:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन