T20 WC 2026 से पहले पाकिस्तान की टी20 टीम घोषित, रिजवान-हारिस रऊफ को नहीं मिली जगह, बाबर-अफरीदी का क्या हुआ?

T20 WC 2026 से पहले पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। जिसमें मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को जगह नहीं मिली है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Jan 2026, 05:59 PM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 06:12 PM

T20 WC 2026: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 जनवरी से होगी।

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने एक चौंकाने वाली टीम चुनी है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को नहीं चुना गया है। साथ ही साथ बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के साथ क्या हुआ है ये भी जानते हैं।

हारिस रऊफ को नहीं मिली टीम में जगह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को टीम में शामिल नहीं किया है। हारिस रऊफ पाकिस्तान के सबसे अहम टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखने की वजह सामने नहीं आई है। हारिस रऊफ ने हाल ही में बीग बैस लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे, वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर भी हैं।

Haris Rauf T20 World Cup 2026
Haris Rauf, T20 WC 2026

T20 WC 2026 से पहले बाबर-अफरीदी की टीम में वापसी

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड में बड़े नामों की वापसी हुई है। बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज से चूक गए थे, लेकिन अब वह टीम में लौट आए हैं। उनकी मौजूदगी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई है। सलमान अली आगा को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।

स्क्वॉड में स्पिन गेंदबाजी का मजबूत विभाग है। शादाब खान अपनी वापसी के बाद लगातार फॉर्म में हैं और अब अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज तथा उस्मान तारिक के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चुनौती देंगे। तेज गेंदबाजी में नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और फैहीम अशरफ जैसे धुरंधर शामिल हैं, इनके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर भी टीम का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक.

Read More: 'फैसला पहले ही हो चुका था...' T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी, पर सरकार और BCB ने सब कर डाला बर्बाद

Sarfaraz khan की घातक फॉर्म ने टीम सिलेक्टर्स के उड़ाए होश, जड़ा दोहरा शतक; सिराज सहित हैदराबाद के गेंदबाजों का किया बुरा हाल

T20 WC 2026: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, मैच-विनर गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर, घातक खिलाड़ी की एंट्री