न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में 5 खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है।
T20 WC 2026: न्यूजीलैंड ने घोषित किया स्क्वाड, 5 खिलाड़ी चोटिल; इस स्टार को सौंपी कप्तानी
Table of Contents
New Zealand announced squad for T20 WC 2026: टी20 विश्व कप 2026 का मंच पूरी तरह सज चुका है और सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी टूर्नामेंट के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम चयन में अनुभव और संतुलन को प्राथमिकता दी गई है, जबकि कुछ खिलाड़ियों की वापसी ने चयन को और दिलचस्प बना दिया है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम की कमान सौंपी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले कीवी टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी, जिसे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
T20 WC 2026: सैंटनर बने कप्तान, टीम में अनुभव पर भरोसा
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बार कप्तानी के लिए मिचेल सैंटनर पर भरोसा जताया है। सैंटनर लंबे समय से टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं और कठिन हालात में टीम को संभालने का अनुभव रखते हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता और स्पिन गेंदबाजी भारतीय परिस्थितियों में टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है।

T20 WC 2026: पांच खिलाड़ी चोटिल, फिर भी बोर्ड को भरोसा
घोषित स्क्वाड में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो फिलहाल चोट या फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर स्पष्ट योजना बनाई गई है और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी पूरी तरह उपलब्ध होंगे। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन लंबे समय से फिटनेस समस्याओं से परेशान रहे हैं और नवंबर 2024 के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
T20 WC 2026: भारत सीरीज से होगी असली तैयारी की परीक्षा
विश्व कप से पहले भारत दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के लिए बेहद अहम होगी। इसी सीरीज के दौरान टीम संयोजन और अंतिम एकादश पर मुहर लग सकती है। भारतीय परिस्थितियों में प्रदर्शन के आधार पर ही कीवी टीम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी।

T20 WC 2026: कीवी टीम में लौटा खूंखार ओपनर
न्यूजीलैंड स्क्वाड की सबसे बड़ी खबर फिन एलेन की वापसी है। वह मार्च 2025 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आएंगे। टी20 लीगों में अपने विस्फोटक अंदाज से सुर्खियां बटोर चुके फिन एलेन ने एक पारी में 19 छक्के जड़ने का कारनामा कर रखा है। ऐसे में विश्व कप में उनकी मौजूदगी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को और खतरनाक बना सकती है।
T20 WC 2026 के लिए स्क्वाड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
ट्रैवलिंग रिजर्व – काइल जैमीसन
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन