T20 WC 2026: ईशान किशन सिर्फ गर्म करेंगे बेंच, रिंकू भी बैठेंगे बाहर? वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग 11

T20 WC 2026: बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। आइए जानते है भारत की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

iconPublished: 20 Dec 2025, 04:53 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 05:03 PM

India's probable playing XI for T20 WC 2026: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस स्क्वाड में लंबे समय बाद ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी हुई है, जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं, उपकप्तान रहे शुभमन गिल को स्क्वाड से ड्रॉप किए जाने के बाद भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 विश्व कप 2026 में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

T20 WC 2026: कैसा होगा भारत का टॉप ऑर्डर?

ईशान किशन को भले ही स्क्वाड में शामिल किया गया हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर और तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

Sanju Samson gets trolled by Suryakumar Yadav for Indian Idol reference in his 'Pahla Nasha' singing session | Cricket

T20 WC 2026: मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स पर होगा भरोसा

टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का मिडिल ऑर्डर ऑलराउंडर्स के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आ सकता है। इस क्रम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं टीम मैनेजमेंट परिस्थितियों को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है।

Hardik Pandya and Shivam Dube's record partnership gives India hope in Pune | England tour of India, 2025

T20 WC 2026: गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि अर्शदीप सिंह दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे। स्पिन विभाग में टीम के पास वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे दो बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर डालते हुए टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं।

t20 world cup - india vs australia - arshdeep singh - मेरे विकेट लेने का श्रेय jasprit bumrah को जाता है | ESPNcricinfo

T20 WC 2026: भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Read more: Shubman Gill: उपकप्तान शुभमन गिल को 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं मिली जगह? अजीत अगरकर का जवाब कर देगा हैरान

T20 World Cup 2026: शुभमन गिल OUT, ईशान किशन IN, संजू को भी मिला मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान

Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, सामने आया VIDEO; फैंस का दिल हो जाएगा खुश