T20 WC 2026: बांग्लादेश पर चलेगा ICC का हंटर! दी 24 घंटे की मोहलत, अब ड्रामा किया तो वर्ल्ड कप से हो जाएगा पैकअप

T20 WC 2026: आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच 21 जनवरी को बैठक हुई थी, जिसमें आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है। जिसके बाद से बांग्लादेश की हालत खराब हो गई है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Jan 2026, 07:59 PM
iconUpdated: 21 Jan 2026, 08:13 PM

T20 WC 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। मेगा इवेंट (T20 WC 2026) से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया था और अपने सभी मैच भारत के अलावा दूसरे देश में शिफ्ट करने की मांग की थी।

इसको लेकर आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच 21 जनवरी को बैठक हुई थी, जिसमें आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है।

T20 WC 2026: बांग्लादेश की हालत खराब

जय शाह की अध्यक्षता वाली क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को साफ-साफ कह दिया है कि अगर वह भारत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) के अपने मैचों को नहीं खेलता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। उसकी जगह किसी और टीम को शामिल किया जा सकता है।

Bangladesh Team, T20 WC 2026
Bangladesh Team, T20 WC 2026

T20 WC 2026: बांग्लादेश को दी गई 24 घंटे की मोहलत

अगर बांग्लादेश भारत नहीं जाता है तो आईसीसी बोर्ड ने उसे बदलने के लिए बुधवार को वोट किया है। ऐसा समझा जाता है कि आईसीसी ने बीसीबी से बांग्लादेश सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि अगर बांग्लादेश 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत जाने से इनकार करता रहता है, तो टूर्नामेंट में उसकी जगह किसी दूसरी टीम को ले लिया जाएगा। इस फैसले के बाद वोटिंग हुई, जिसमें ICC बोर्ड के ज्यादातर सदस्य रिप्लेसमेंट के पक्ष में थे।

बांग्लादेश की जगह कौन सी टीम लेगी हिस्सा?

बीसीबी को भारत में खेलने के अपने रुख पर आईसीसी को जवाब देने के लिए एक और दिन दिया गया है। अगर ऐसा होता है, तो वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिल सकती है। स्कॉटलैंड 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था, क्योंकि वह यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी से पीछे रह गया था।

क्या है पूरा मामला?

बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से पहले केकेआर को अपने स्क्वाड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया था क्योंकि रहमान का भारत में जमकर विरोध हो रहा था। ऐसे में केकेआर ने रहमान को बाहर कर दिया, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गया और वर्ल्ड कप 2026 में भारत न आने की धमकी दे डाली।

IND vs NZ 1st T20: खत्म हुआ ईशान किशन का वनवास, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 कैसी है टीम इंडिया की Playing XI?

IND vs NZ: भारत या न्यूजीलैंड, टी20 में किस टीम का पलड़ा भारी? देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Virat Kohli नहीं रहे नंबर-1, डेरिल मिचेल ने छीना विराट कोहली का सिंहासन; टॉप-5 से बाहर होने की कगार पर रोहित शर्मा