T20 WC 2026: भारत से बाहर मैच कराने की मांग पर ICC ने किया इनकार, बांग्लादेश को दी चेतावनी

भारत से बाहर टी20 विश्व कप 2026 के मैच कराने की बांग्लादेश की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खारिज कर दिया है। इसी के साथ आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट को चेतावनी भी दी है।

iconPublished: 07 Jan 2026, 10:36 AM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 10:43 AM

ICC rejects BCB request for T20 WC 2026: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच सियासी और क्रिकेटी माहौल गरमाता नजर आ रहा है। भारत से बाहर अपने मुकाबले कराने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। परिषद ने बांग्लादेश की अपील को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि तय कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि परिषद ने सिर्फ मांग ठुकराई ही नहीं, बल्कि यह चेतावनी भी दी है कि अगर बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार किया तो उसे टूर्नामेंट में अंकों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे बांग्लादेश की विश्व कप तैयारियों पर बड़ा असर पड़ सकता है।

T20 WC 2026: भारत से बाहर मैच कराने की मांग क्यों खारिज हुई

सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ शब्दों में बताया कि सुरक्षा कारणों के नाम पर मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की अपील स्वीकार नहीं की जा सकती। परिषद का मानना है कि सभी मेजबान स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं और किसी एक टीम के लिए नियम नहीं बदले जा सकते। परिषद ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगर बांग्लादेश टीम भारत आने से मना करती है, तो उसे अंक गंवाने का खतरा रहेगा। हालांकि, बांग्लादेश बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्हें आधिकारिक रूप से ऐसी किसी चेतावनी की जानकारी नहीं दी गई है।

T20 WC 2026: मैच शिफ्ट करने की मांग की असली वजह

दरअसल, इस विवाद की जड़ इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी एक घटना को माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने दल से रिलीज कर दिया था। भारत में बांग्लादेश के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के बीच यह फैसला लिया गया।

Bangladesh have refused to travel to India for the T20 World Cup 2026.

इसके बाद बांग्लादेश में भी प्रतिक्रिया देखने को मिली और सरकार ने अपने देश में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण और प्रचार पर रोक लगा दी। इसी के बाद बांग्लादेश ने विश्व कप में अपने मुकाबले भारत में खेलने से इनकार कर दिया।

T20 WC 2026: टीम की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश बोर्ड की चिंता

मुस्तफिजुर रहमान को लीग से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया। बोर्ड अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम का कहना है कि मौजूदा हालात में वे अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की मांग के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ फोन पर बैठक भी की थी, लेकिन किसी नतीजे पर सहमति नहीं बन पाई।

Bangladesh started well against Ireland in the third T20I, Bangladesh vs Ireland, 3rd T20I, Chattogram, December 2, 2025

T20 WC 2026: ग्रुप और भारत में होने वाले मुकाबले

टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में बांग्लादेश की टीम ग्रुप-सी में शामिल है, जहां उसे इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्ट इंडीज के साथ रखा गया है। बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ करेगा। उसे अपने पहले तीन ग्रुप मुकाबले कोलकाता में खेलने हैं, जबकि आखिरी लीग मैच मुंबई में प्रस्तावित है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश इस चेतावनी के बाद क्या रुख अपनाता है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन