टी20 विश्व कप 2026 से पहले हरभजन सिंह ने सेमीफाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने 2 बार की विजेता टीम को नजरअंदाज किया है।
T20 WC 2026: हरभजन सिंह ने सेमीफाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, 2 बार की विजेता टीम को रखा बाहर
T20 WC 2026 Semifinals Prediction: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इससे पहले ही क्रिकेट जगत में भविष्यवाणियों का दौर तेज हो गया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है।
उन्होंने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपनी पसंद बताई है, जिसमें एक दिग्गज और दो बार की चैंपियन टीम को जगह नहीं मिली है। उनका मानना है कि एशियाई परिस्थितियों में वही टीमें आगे जाएंगी, जो दबाव को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगी।
T20 WC 2026: सेमीफाइनलिस्ट को लेकर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी
हरभजन सिंह के मुताबिक, भारत टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में सबसे ज्यादा तैयार टीम नजर आ रही है। घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा टीम इंडिया को मिलेगा, क्योंकि खिलाड़ी पिच और हालात को किसी भी दूसरी टीम से बेहतर जानते हैं।

भारत के अलावा हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार बताया है। चौथी टीम के तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान को चुना है, जो अपनी घातक स्पिन गेंदबाजी के दम पर किसी भी बड़ी टीम को चौंका सकती है और इस टी20 विश्व कप (T20 WC 2026) के सेमीफाइनल तक जा सकती है।
2 बार की विजेता को किया नजरअंदाज
हरभजन सिंह की भविष्यवाणी का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह रहा कि उन्होंने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को अपनी लिस्ट से बाहर रखा। इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में खिताब जीता था, लेकिन हरभजन का मानना है कि एशियाई परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज जैसी दो बार की चैंपियन टीम को भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर रखा है।

डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा भारत
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और 19 में से 16 मुकाबले अपने नाम किए थे। भारत टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा, जिसने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था। हरभजन का मानना है कि मौजूदा टीम का संतुलन और फॉर्म भारत को एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार बनाता है।