T20 WC 2026: बांग्लादेश के सुरक्षा दावों पर ICC सख्त, BCB सलाहकार की सच्चाई आई सामने

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश के सुरक्षा दावों पर ICC ने सख्त रुख अपनाया है। BCB सलाहकार के बयानों का खंडन करते हुए ICC कड़ा रूख अपनाया है।

iconPublished: 13 Jan 2026, 03:47 PM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 04:01 PM

T20 WC 2026 Bangladesh allegation on venue: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश के सुरक्षा दावों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार आसिफ नज़रुल के बयानों ने जहां एक बार फिर भारत-विरोधी माहौल को हवा दी, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इन दावों को सिरे से खारिज कर सख्त रुख अपना लिया है। ICC के खंडन के बाद अब इस पूरे मामले में BCB की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल, नज़रुल ने हाल ही में दावा किया था कि ICC ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों और फैंस के लिए गंभीर सुरक्षा खतरे माने हैं। उनके इस बयान के सामने आते ही क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया, लेकिन ICC की ओर से आए आधिकारिक बयान ने इन दावों की ‘सच्चाई’ सबके सामने रख दी।

T20 WC 2026: BCB सलाहकार के दावे से मचा बवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आसिफ नज़रुल ने कहा कि उन्होंने ICC को दो पत्र भेजे थे, जिसके बाद सुरक्षा टीम की ओर से जवाब मिला। नज़रुल के मुताबिक, ICC ने तीन स्थितियों में बांग्लादेश टीम के लिए खतरा बढ़ने की बात कही थी कि अगर मुस्तफिजुर रहमान टीम में खेले, अगर फैंस सार्वजनिक रूप से बांग्लादेश की जर्सी पहनें और जैसे-जैसे बांग्लादेश में चुनाव नजदीक आएं।

T20 WC 2026: ICC ने किया सख्त खंडन

नज़रुल के इन आरोपों के कुछ ही घंटों बाद ICC ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति साफ कर दी। ICC ने स्पष्ट कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड या सरकार के साथ इस तरह का कोई आकलन साझा नहीं किया गया है।
ICC ने दो टूक शब्दों में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) तय शेड्यूल के अनुसार ही खेला जाएगा और भारत में टूर्नामेंट के लिए कुल सुरक्षा जोखिम को “कम से मध्यम” श्रेणी में आंका गया है, जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के अनुरूप है।

Bangladesh started well against Ireland in the third T20I, Bangladesh vs Ireland, 3rd T20I, Chattogram, December 2, 2025

T20 WC 2026: जोखिम आकलन में नहीं मिला कोई सीधा खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC के सुरक्षा आकलन में बांग्लादेश टीम, उसके अधिकारियों या भारत में किसी भी मैच स्थल को लेकर कोई खास या सीधा खतरा नहीं पाया गया है। इस फैक्ट-चेक ने नज़रुल के उन दावों की पोल खोल दी, जिनमें मुस्तफिजुर रहमान और बांग्लादेशी जर्सी पहनने तक को खतरे से जोड़ दिया गया था। ICC का कहना है कि उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

PCB Chief Breaks Silence As Jay Shah Takes Up ICC Chairman ...

T20 WC 2026: ICC के रुख से BCB की बढ़ी मुश्किलें

ICC के कड़े खंडन के बाद बांग्लादेशी खेल प्रशासन असहज स्थिति में आ गया है। खासकर उस वक्त, जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की पृष्ठभूमि में इस तरह के बयान सामने आए हों। ICC ने यह भी साफ किया है कि सभी भाग लेने वाले देशों से टूर्नामेंट की शर्तों का पालन करने की उम्मीद की जाती है। माना जा रहा है कि इस पूरे विवाद पर ICC जल्द ही एक और विस्तृत बयान जारी कर सकता है, जिससे बांग्लादेश के सुरक्षा दावों पर पूरी तरह विराम लग सकता है।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन