टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श की कप्तानी में टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।
T20 WC 2026: पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पर ऑस्ट्रेलिया ने जताया भरोसा, टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित की स्क्वाड
Table of Contents
Australia squad for T20 WC 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वाड का ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया है कि टीम अनुभव और युवा जोश के संतुलन के साथ मैदान में उतरेगी। इस बार टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में सौंपी गई है, जो हालिया वर्षों में टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के अहम स्तंभ रहे हैं।
खास बात यह है कि इस स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ नए चेहरों पर भी भरोसा दिखाया है। स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन, ऑलराउंडर कूपर कोनली और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे मैच विनर ऑलराउंडर टीम को किसी भी हालात में मुकाबला पलटने की ताकत देते हैं।
T20 WC 2026: टी20 स्क्वाड में पैट कमिंस और हेजलवुड की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी खबर टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में वापसी है। चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते कुछ समय तक टी20 से दूर रहे कमिंस अब फिर से ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनके साथ अनुभवी जोश हेजलवुड की मौजूदगी गेंदबाजी को और धार देती है।

T20 WC 2026: ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, चुनौती आसान नहीं
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है। इस ग्रुप में उसके साथ श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड जैसी टीमें शामिल हैं। कागजों पर ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है, लेकिन श्रीलंका और आयरलैंड उसे कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
T20 WC 2026: कब और कहां खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के लीग मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में करेगी। इसके बाद 13 फरवरी को जिम्बाब्वे से भिड़ंत होगी, जबकि 16 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच 20 फरवरी को ओमान के खिलाफ खेलेगा।
T20 WC 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज खिलाड़ी ने खोया छोटा भाई; इमोशनल पोस्ट किया शेयर