T20 WC 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं।

iconPublished: 14 Jan 2026, 09:00 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 09:06 PM

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने की खबर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को अलर्ट मोड में डाल दिया है।

स्टोइनिस इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से मैदान पर उतर रहे हैं। 13 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते समय वह अपने दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगा बैठे, जिसके बाद उन्होंने एहतियातन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने का फैसला किया।

T20 WC 2026: बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट

एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस जब क्रीज पर मौजूद थे, तभी एक गेंद उनके दाहिने हाथ के अंगूठे पर जा लगी। शुरुआत में उन्हें ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं हुई, लेकिन कुछ सेकेंड बाद दर्द बढ़ने लगा। स्थिति को देखते हुए स्टोइनिस ने रिस्क न लेते हुए खुद को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया और मैदान छोड़ दिया।

Image

T20 WC 2026: स्कैन के बाद ही साफ होगी चोट की तस्वीर

मैच के बाद अपनी चोट को लेकर स्टोइनिस ने कहा कि स्कैन के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। उनका मानना है कि यह कोई गंभीर चोट नहीं लग रही, लेकिन वह किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते। स्टोइनिस ने यह भी भरोसा दिलाया कि वह बिग बैश लीग का फाइनल खेलने के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) में भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए है।

T20 WC 2026: पहले से ही फिटनेस को लेकर चिंतित है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी की बात यह है कि वर्ल्ड कप स्क्वाड (T20 WC 2026 squad) में पहले से ही कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस सवालों के घेरे में है। पैट कमिंस और टिम डेविड जैसे अहम खिलाड़ी भी पूरी तरह फिट नहीं माने जा रहे हैं।

Read more: 15 जनवरी से वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, किस टीम के खिलाफ करेगी कैंपेन की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल

DC vs UPW Toss: यूपी वॉरियर्स ने गंवाया टॉस... दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज