Suryakumar Yadav Watch: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने मुंबई में स्क्वाड का एलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव की राम जन्मभूमि थीम वाली घड़ी चर्चा का विषय बन गई है।
सूर्या के घड़ी में छिपा है पूरा अयोध्या... टीम इंडिया को Asia Cup जीतने से अब कोई नहीं रोक सकता! हर 'पल' साथ हैं राम और हनुमान, जानें पूरा माजरा

Suryakumar Yadav Watch: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्क्वाड का एलान किया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे, जिन्होंने टीम की घोषणा की।
दोनों ने मिलकर इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी, जहां कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मौका नहीं मिला है। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की घड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Suryakumar Yadav की घड़ी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अगरकर के साथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि थीम की घड़ी पहनी हुई थी, जिसने सबका ध्यान खींचा। यह घड़ी जैकब एंड कंपनी द्वारा बनाई गई है, जो राम मंदिर पर आधारित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत करीब 65 लाख रुपये है। इस तरह की घड़ी पहले सलमान खान और अभिषेक बच्चन के पास भी देखी जा चुकी है। मार्केट में इसकी उपलब्धता बेहद कम है और यही वजह रही कि सूर्यकुमार की कलाई में यह घड़ी चर्चा का विषय बन गई।

भारत जीतेगी एशिया कप का खिताब
एशिया कप 2025 से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ऐसी घड़ी पहने हुए नज़र आए, जिस पर प्रभु श्री राम और भगवान हनुमान की छवि बनी हुई है। फैंस का मानना है कि सूर्यकुमार यादव का यह कदम भारत को एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है।
शुभमन गिल को बनाया गया उपकप्तान
एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी कारण से उनकी टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
Read More Here: