पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पोजिशन के चलते शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया।
टी20 वर्ल्ड कप से शुभमन गिल के बाहर होने की वजह थे सूर्यकुमार यादव, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा दावा
Shubman Gill dropped because of Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के संयोजन और बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। खास तौर पर शुभमन गिल के टी20 स्क्वॉड से बाहर होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर टीम मैनेजमेंट किस रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहता है। इसी बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने एक बड़ा दावा कर क्रिकेट गलियारों में बहस छेड़ दी है।
भारत को 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करनी है, लेकिन उससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की हालिया अंतरराष्ट्रीय फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। भले ही सूर्यकुमार ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रभाव पहले जैसा नहीं रहा है।
Suryakumar Yadav की भूमिका पर विनय कुमार का सवाल
विनय कुमार का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में गिरावट की एक बड़ी वजह उनका बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे आना है। उन्होंने कहा कि कप्तान होने के नाते सूर्यकुमार ने कई बार खुद को नीचे भेजा ताकि नए और युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें। हालांकि, यही निस्वार्थ रवैया अब उनके खेल पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
विनय कुमार के मुताबिक, सूर्यकुमार का नैसर्गिक खेल टॉप ऑर्डर में ही निखरता है। जब वह नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हैं, तो उनकी आक्रामकता और मैच पर असर डालने की क्षमता सीमित हो जाती है।
नंबर-3 पर ही सबसे खतरनाक हैं Suryakumar Yadav
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने साफ कहा कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को खुद को एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर देखना होगा। विनय कुमार का मानना है कि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विनय कुमार ने कहा, “हर खिलाड़ी को अपनी बेस्ट पोजिशन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) टॉप ऑर्डर में सबसे अच्छा खेलते हैं। लेकिन कप्तान होने के नाते वह दूसरों को मौका देने के लिए खुद नुकसान उठाते हैं। द्विपक्षीय सीरीज वर्ल्ड कप नहीं होती, यहां अपनी बेस्ट पोजिशन पर खेलना जरूरी है।”
गिल के बाहर होने से खुला रास्ता?
विनय कुमार ने शुभमन गिल के टी20 टीम में न होने को भी रणनीतिक नजरिए से देखा। उनके मुताबिक, गिल की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार के नंबर-3 पर खेलने की संभावना और बढ़ जाती है। उन्होंने भारत के लिए संभावित बल्लेबाजी क्रम का खाका भी पेश किया।

उनका सुझाव है कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करें, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नंबर-3 पर उतरें और तिलक वर्मा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करें। अगर तिलक वर्मा समय पर फिट नहीं होते हैं, तो श्रेयस अय्यर को उस स्थान पर खिलाया जा सकता है।
‘गलती की कोई गुंजाइश नहीं’
विनय कुमार का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में छोटी-छोटी गलतियां भी भारी पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को यह सोचना चाहिए कि उसे किस क्रम पर सबसे ज्यादा सफलता मिली है और उसी मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।
Read More: 'फैसला पहले ही हो चुका था...' T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी, पर सरकार और BCB ने सब कर डाला बर्बाद