32 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलने के बावजूद ईशान किशन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव क्यों खफा हो गए, इसका खुलासा मैच के बाद खुद सूर्या ने मजेदार अंदाज में किया।
32 गेंदों में 76 रन ठोकने के बाद भी ईशान किशन पर क्यों भड़के कप्तान सूर्यकुमार यादव? मैच के बाद किया खुलासा
Table of Contents
Suryakumar Yadav angry on Ishan Kishan: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रायपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 209 रन के बड़े लक्ष्य को महज 92 गेंदों में हासिल कर लिया, जो टी20 क्रिकेट में एक यादगार चेज़ के रूप में दर्ज हो गया। इस जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की पारियों ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जहां 37 गेंदों में 82 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं असली टर्निंग पॉइंट ईशान किशन (Ishan Kishan) की आक्रामक बल्लेबाजी रही। शुरुआती झटकों के बाद ईशान ने जिस अंदाज में पलटवार किया, उसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, इसी दौरान एक ऐसा पल भी आया जब कप्तान सूर्या ईशान पर थोड़ा खफा नजर आए, जिसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस पूरे मामले पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“मुझे उस पर गुस्सा आ रहा था क्योंकि वो पावरप्ले में मुझे स्ट्राइक ही नहीं दे रहा था। लेकिन मैं परिस्थितियों को समझ पा रहा था। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, अच्छा ब्रेक भी मिला था और इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन भी काफी अच्छा रहा।”
Ishan Kishan की तूफानी पारी ने बदला मैच का रुख
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 6 रन पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए। ऐसे मुश्किल हालात में ईशान किशन (Ishan Kishan) क्रीज पर आए और बिना किसी झिझक के कीवी गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया। पावरप्ले में ही भारत का स्कोर 75 रन तक पहुंच गया था, जिसमें ईशान का योगदान सबसे बड़ा था। टीम इंडिया ने 8.1 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में चला गया।
साझेदारी में ईशान का दबदबा
दोनों बल्लेबाजों के बीच 9वें ओवर में महज 43 गेंदों में 100 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस दौरान ईशान (Ishan Kishan) ने 31 गेंदें खेलकर 76 रन बना दिए, जबकि सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 13 गेंद खेलने का मौका मिला और उनके खाते में इस साझेदारी में 19 रन आए।