Suryakumar Yadav: आशीर्वाद के लिए तिरुपति की वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा भी आई नजर; देखें VIDEO

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ तिरुपति की वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे।

iconPublished: 30 Dec 2025, 01:03 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 01:20 PM

Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। वह हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नजर आए थे। अब भारतीय कप्तान अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ तिरुपति की वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे, जिसका वीडियो भी सामने आया।

सूर्या ने और देविशा ने मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और वैकुंठ एकादशी के पवित्र को मनाया। दोनों ने पहाड़ी पर स्थित उस मंदिर में प्रार्थना की, जो लाखों भक्तों का पूजनीय स्थान है। बता दें कि सूर्या को अक्सर किसी कहीं ना कहीं मंदिर में दर्शन के लिए जाते हुए देखा जाता है।

सैयद मुश्ताक अली में आए नजर (Suryakumar Yadav)

गौरतलब है कि सूर्या इन दिनों खेली जा रही वनडे फॉर्मेट की विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इससे पहले टी20 फॉर्मेट में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्या खेलते हुए दिखाई दिए थे।

Suryakumar Yadav

भारत के लिए मुख्यत: टी20 खेलने वाले खिलाड़ी (Suryakumar Yadav)

भले ही सूर्या भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं, लेकिन मुख्यत: वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ही खेलते हैं। मौजूदा वक्त में सूर्या टी20 में भारत के कप्तान भी हैं। उन्हें 2024 टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटो फॉर्मेट में भारत की कमान सौंपी गई थी।

2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान

2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव कप्तान के रूप में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा कि जब सूर्या टी20 विश्व कप में भारत की कमान संभालेंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने सूर्यकुमार की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था।

सूर्यकुमार यादव का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि सूर्या ने अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में 773 रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2788 रन बोर्ड पर लगाए।

Read more: WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान का हुआ ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 से पहले विश्व विजेता टीम पर मंडराया संकट, दो स्टार गेंदबाजों की चोट ने मचाई खलबली

T20 World Cup 2026 से पहले विश्व विजेता टीम पर मंडराया संकट, दो स्टार गेंदबाजों की चोट ने मचाई खलबली