Table of Contents
Suryakumar Yadav visited Mahakaleshwar Mandir: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप में मिली शानदार सफलता के बाद रविवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए और दिव्य संध्या आरती में भाग लिया।
सूर्यकुमार और देविशा ने भक्ति भाव से नंदी हाल में समय बिताया और महाकाल की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रशंसक मौजूद रहे, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव की झलक पाने के लिए उत्सुकता दिखाई।
महाकालेश्वर मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने सूर्यकुमार यादव का विधिवत स्वागत किया। मंदिर की परंपरा के अनुसार, उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सूर्यकुमार और उनकी पत्नी ने संध्या आरती में शामिल होकर पूरे भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की।
VIDEO | Ujjain: Indian T20 team captain Suryakumar Yadav visits Mahakal Temple and offers prayers.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2025
(Full video available on PTI Videos –https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/7gzmGKae2d
एशिया कप में मिली सफलता
भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में हाल ही में यूएई में आयोजित एशिया कप का खिताब जीता। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया। टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार पराजित किया। सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ न मिलाने, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के पक्ष में बयान देने, तथा मैचों की फीस भारतीय सेना को दान करने के कारण भी सुर्खियां बटोरीं।
Suryakumar Yadav की फॉर्म पर चिंता
हालांकि, निजी तौर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए हाल के कुछ मैच कठिन रहे हैं। 360 डिग्री के नाम से मशहूर और टी20 फॉर्मेट के पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या पिछले 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। विश्व कप 2026 से पहले उनकी यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।