‘यह अब कोई राइवलरी नहीं...’ पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदने के बाद गरजे सूर्यकुमार यादव, बयान से मचा गदर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत की 6 विकेट से शानदार जीत के बाद भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बयान के जरिए पाकिस्तान को ट्रोल किया।

iconPublished: 22 Sep 2025, 10:00 AM

Suryakumar Yadav Trolls Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला हमेशा रोमांच से भरा होता है, लेकिन एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर पड़ोसी देश को आसानी से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का ये मैच नो-हैंडशेक विवाद के बाद पहला मैच था। भारतीय टीम पूरी निडरता से खेली। मैच के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल के जवाब में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया।

Suryakumar Yadav का वायरल बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत को अब "राइवलरी" कहना बंद कर देना चाहिए।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मुझे लगता है अब आप लोगों को ये सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए कि भारत-पाकिस्तान की राइवलरी कैसी है। जब दो टीमें 15-20 मैच खेलें और स्कोरलाइन 7-7 या 8-7 जैसी हो, तो उसे राइवलरी कहते हैं। लेकिन अगर आंकड़े 13-0 या 10-1 जैसे हों, तो इसे राइवलरी नहीं कहते। मुझे सही आंकड़े नहीं पता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि अब ये राइवलरी नहीं रही।"

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो सूर्या का दावा गलत नहीं है। एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारत ने पाकिस्तान को 5 में से 4 बार हराया है। वहीं, कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की है। एशिया कप (ODI और T20 दोनों मिलाकर) के 20 मैचों में भारत ने 12 बार बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 बार जीत मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 110 रन बनाए थे। हालांकि, पाकिस्तान इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहा और 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन ही बना सका। जवाब में, भारत ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा, लेकिन बीच के ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत पर भारी पड़ गए। फिर भी, टीम इंडिया 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत गई।

Read More Here:

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News