Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें टिप्स दिए और खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया।
सूर्यकुमार यादव ने दिखाई असली खेल भावना, मैच के बाद ओमान खिलाड़ियों को दिए टिप्स; पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Suryakumar Yadav with Hong Kong team players: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बर्ताव पर सवाल उठाने वाले अब खामोश हो गए होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके पूर्व खिलाड़ियों ने सूर्या की खेल भावना को लेकर उंगलियां उठाई थीं, लेकिन ओमान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय कप्तान और पूरी टीम ने जो किया, वह पूरे पाकिस्तान के गाल पर जोरदार तमाचा साबित हुआ।
भारत ने ओमान को 21 रनों से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अजेय रहते हुए सुपर-4 में जगह बना ली। लेकिन इस जीत से भी ज्यादा चर्चा में रहा सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) का बर्ताव। मुकाबले के बाद घेरा बनाकर ओमान के खिलाड़ी उनसे बातें कर रहे थे।
ओमान के खिलाड़ियों से Suryakumar Yadav की बातचीत ने जीता दिल
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ओमान के खिलाड़ियों से बातचीत करते और उन्हें टिप्स देते देखा गया। मैदान पर यह नजारा फैंस के लिए खास लम्हा था। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इसकी पुष्टि करते हुए कहा “सूर्या ने खेल के बारे में बात की और हमारी तारीफ की। हमारे खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट के अलग-अलग चरणों को लेकर उनसे सवाल किए। उनके साथ बातचीत करना शानदार अनुभव था।”
View this post on Instagram
सिर्फ इतना ही नहीं, मैच के बाद पूरी भारतीय टीम ने ओमान के खिलाड़ियों के साथ तस्वीर खिंचवाई। इस अंदाज़ से साफ झलकता है कि सूर्या और उनकी टीम विरोधियों का कितना सम्मान करती है और असली खेल भावना किसे कहते हैं।
क्या रहा मैच का हाल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन संजू सैमसन (45 गेंद पर 56 रन) और अभिषेक शर्मा (15 गेंद पर 38 रन) ने पारी को संभाला। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। दिलचस्प बात यह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद बल्लेबाजी करने की बजाय बाकी बल्लेबाजों को मौका दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने शानदार शुरुआत की। कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद कलीम (46 गेंद पर 64 रन) और हामद मिर्ज़ा (33 गेंद पर 51 रन) ने अर्धशतक जमाकर भारत को कड़ी टक्कर दी। ऐसा लगा मानो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर होने जा रहा है, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री लाइन पर कलीम का लाजवाब कैच पकड़कर मैच का रुख बदल दिया। वहीं मिर्ज़ा का विकेट गिरते ही ओमान की उम्मीदें भी टूट गईं और भारत ने यह मुकाबला 21 रनों से अपने नाम कर लिया।