Suryakumar Yadav: ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने 21 रनों की जीत अपने नाम की थी। इस मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी चर्चा हुई थी जिसके पीछे की वजह खुद सूर्या ने बताई है।
“गेमटाइम नहीं मिला था…” ओमान के खिलाफ क्यों नहीं उतरे सूर्यकुमार यादव, विरोधी टीम की भी जमकर तारीफ

Suryakumar Yadav on Team India Batting Order: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 रनों की जीत अपने नाम की थी इस मुकाबले के टीम इंडिया में सभी खिलाड़ियों को मौका दिया था जो चर्चा का विषय बन गया था इस जीत के बाद भारत की रणनीति पर हुए सवाल खड़े किए गए थे
भारतीय टीम ने सभी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था इसी वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी नहीं आई थी और जिसको लेकर अभी चर्चा हो रही है कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसी बारे में प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा बयान दिया है जहां उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई।
Suryakumar Yadav ने बल्लेबाजी क्रम के पीछे की बताई वजह
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि सुपर 4 में जाने से पहले सभी को गेमटाइम की जरूरत थी जिस वजह से यह फैसला लिया गया था वही उन्होंने कहा कि कुछ गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर लेते हैं उनके लिए भी सेंटर में समय बिताना काफी अहम था जिस वजह से यह निर्णय लिया गया।

प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा “हमारे बल्लेबाजी के नजरिए से हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा गेमटाइम नहीं मिला था संजू सैमसन हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल शिवम दुबे और कई हद तक तिलक वर्मा को ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला था हर्षित बल्लेबाजी कर सकते हैं इस वजह से हम देखना चाहते थे कि वे कैसी बल्लेबाजी कर सकते हैं”।

सुपर 4 के लिए तैयार है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने लगातार 3 मुकाबले स्टाइल में जीते हैं सुपर 4 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम 21 तारीख को पाकिस्तान से भिड़ेगी वहीं भारत का दूसरा मुकाबला 24 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ और 26 तारीख को श्रीलंका के खिलाफ होगा।
READ MORE HERE: