लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद को आउट ऑफ फॉर्म मानने से इनकार किया। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'मैं फॉर्म में हूं...' रस्सी जल गई पर अकड़ नहीं गई! लगातार फ्लॉप हो रहे टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ये क्या बोल गए?
Suryakumar Yadav on his form: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर भले ही सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हो, लेकिन टीम की कुछ पुरानी चिंताएं अब भी जस की तस बनी हुई हैं। ओपनर शुभमन गिल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी शांत ही रहा। जीत के बावजूद कप्तान की फॉर्म पर सवाल उठना लाजमी था और यही वजह है कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार को अपनी बल्लेबाजी को लेकर सफाई देनी पड़ी।
टी20 क्रिकेट में कभी दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। साल 2025 में उनका औसत सिर्फ 14.2 का रहा है, जो किसी भी कप्तान के लिए बेहद चिंताजनक आंकड़ा है। इसके बावजूद सूर्या का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
Suryakumar Yadav का बड़ा दावा
धर्मशाला टी20 में भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “असल में, मैं नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं अपनी तरफ से हर वो कोशिश कर रहा हूं जो मेरे कंट्रोल में है। जब मैच में रन आने होंगे, तो जरूर आएंगे। मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बस रन नहीं आ रहे हैं।”
आंकड़े खोल रहे हैं सूर्या की पोल
अगर कम से कम 10 पारियों के आधार पर देखा जाए, तो साल 2025 में टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव से कम औसत सिर्फ अक्षर पटेल का रहा है। हैरानी की बात यह है कि किसी भी फुल मेंबर देश के कप्तान ने एक साल में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद सूर्यकुमार से खराब औसत नहीं रखा है।

21 पारियों से नहीं आया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका लगातार अर्धशतक न लगा पाना है। पिछले 21 टी20 पारियों से उनके खाते में एक भी फिफ्टी नहीं आई है। वह अक्सर 10–12 या ज्यादा से ज्यादा 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा देते हैं। अधिकतर टॉप ऑर्डर में खेलने वाले सूर्यकुमार से फैंस को कम से कम अर्धशतक की उम्मीद रहती है, लेकिन वह 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रहे हैं। इससे साफ है कि समस्या सिर्फ रन न आने की नहीं, बल्कि बड़ी पारी न खेल पाने की भी है।
कब आया था Suryakumar Yadav का आखिरी टी20 अर्धशतक?
भारतीय कप्तान ने आखिरी बार टी20 में अर्धशतक 21 पारियां पहले लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 47 रनों की नाबाद पारी जरूर आई, लेकिन तब से सूर्या 40 रन तक भी नहीं पहुंच सके हैं।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय
विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान