Asia Cup 2025 के लिए कप्तान सूर्या ने शुभमन गिल को क्यों चुना? VIDEO में कह डाली सारी बात

Shubman Gill: एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। उनकी टीम में चयन को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वजह बताई है।

iconPublished: 19 Aug 2025, 09:39 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 11:34 PM

Suryakumar Yadav on Shubman Gill selection: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूर्यकुमार यादव और अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का एलान किया। स्क्वाड के घोषित होते ही इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में रहे, क्योंकि उनकी टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आखिर क्यों शुभमन गिल को मौका मिला है।

सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों मिली Shubman Gill को जगह

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एक कमाल के खिलाड़ी हैं और वे पहले भी टी20 टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। इसी वजह से जैसे ही वे टी20 फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हुए, उनकी वापसी हुई और वह टीम में शामिल हो गए।

Image

सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा “जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20आई खेला था तब वो उपकप्तान थे। उसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट खेलने में व्यस्त हो गए और उन्हें टी20आई में मौका नहीं मिला। अब वे स्क्वाड में हैं और हमें खुशी है कि वो टीम का हिस्सा हैं।”

टी20 में भी शानदार रिकॉर्ड

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल के पिछले तीन सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने 890 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने 426 रन बनाए, जबकि आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से 650 रन निकले। भारतीय टीम की ओर से टी20 फॉर्मेट में गिल ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.28 की स्ट्राइक रेट और 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं।

Read more: Australia vs South Africa: हनुमान भक्त महाराज ने कंगारुओं को किया बर्बाद, ODI में पहली बार पंजा खोल साउथ अफ्रीका को दिलाई सबसे बड़ी जीत

Asia Cup 2025 Indian squad: सूर्या कैप्टन, गिल उपकप्तान; बुमराह-रिंकू को मिली जगह, भारतीय स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें

Follow Us Google News