सूर्यकुमार यादव को जिंदगी भर रहेगा एक अफसोस! एनएस धोनी को लेकर कही बड़ी बात, बताया कोहली-रोहित की कप्तानी में क्या सीखा

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने करियर के सबसे बड़े अफसोस का खुलासा किया। उन्होंने हाल ही में दुबई में 2025 एशिया कप में भारत को जीत दिलाई।

iconPublished: 05 Oct 2025, 11:51 AM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 11:52 AM

Suryakumar Yadav Missing MS Dhoni’s Captaincy: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेट करियर का एक दिल छू लेने वाला अनुभव शेयर किया। साथ ही, उन्होंने एक ऐसा अफसोस भी जाहिर किया जो उन्हें जिंदगी भर रहेगा।

दुबई में भारत को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाने वाले यादव ने जीटो कनेक्ट 2025 इवेंट में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिली सीख और अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।

Suryakumar Yadav को जिंदगी भर रहेगा एक अफसोस

सूर्यकुमार यादव ने बताया, “मैं हमेशा चाहता था कि मुझे मौका मिले जब धोनी टीम इंडिया के कप्तान हों। लेकिन वह कभी नहीं हुआ। आईपीएल में जब भी उनके खिलाफ खेला, मैंने उन्हें विकेट के पीछे शांत और सोच-समझकर फैसले लेते देखा। उनसे मैंने यह सीखा कि किसी भी दबाव की स्थिति में खुद को शांत रखना कितना जरूरी है।”

विराट से मिली प्रेरणा

भारत के लिए 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने विराट के जोश और मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा, “विराट भाई बहुत मेहनती और ऊर्जावान कप्तान हैं। वह हर खिलाड़ी से बेस्ट चाहते हैं और मैदान पर उनकी ऊर्जा और डेडिकेशन देखकर हर कोई प्रेरित होता है। उनसे मैंने शुरुआत में बहुत कुछ सीखा।”

Suryakumar Yadav regrets for Missing MS Dhoni’s Captaincy talk about Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित से अपनापन और सादगी

सूर्यकुमार यादव ने अपने रोहित शर्मा के साथ संबंध की भी बात साझा की। उन्होंने कहा, “रोहित भाई के साथ खेलना हमेशा खास रहा। वह ऐसा कप्तान हैं जो हर खिलाड़ी को सहज महसूस कराते हैं और उनका दरवाजा हर समय सबके लिए खुला रहता है। उनसे मैंने सादगी और लीडरशिप का असली मतलब जाना।”

रोहित शर्मा की कप्तानी में ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने वाला कैच पकड़ा। उनका पहला टेस्ट और कुछ वनडे भी रोहित की अगुवाई में खेले गए।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी