Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने करियर के सबसे बड़े अफसोस का खुलासा किया। उन्होंने हाल ही में दुबई में 2025 एशिया कप में भारत को जीत दिलाई।
सूर्यकुमार यादव को जिंदगी भर रहेगा एक अफसोस! एनएस धोनी को लेकर कही बड़ी बात, बताया कोहली-रोहित की कप्तानी में क्या सीखा

Suryakumar Yadav Missing MS Dhoni’s Captaincy: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेट करियर का एक दिल छू लेने वाला अनुभव शेयर किया। साथ ही, उन्होंने एक ऐसा अफसोस भी जाहिर किया जो उन्हें जिंदगी भर रहेगा।
दुबई में भारत को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाने वाले यादव ने जीटो कनेक्ट 2025 इवेंट में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिली सीख और अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।
Suryakumar Yadav को जिंदगी भर रहेगा एक अफसोस
सूर्यकुमार यादव ने बताया, “मैं हमेशा चाहता था कि मुझे मौका मिले जब धोनी टीम इंडिया के कप्तान हों। लेकिन वह कभी नहीं हुआ। आईपीएल में जब भी उनके खिलाफ खेला, मैंने उन्हें विकेट के पीछे शांत और सोच-समझकर फैसले लेते देखा। उनसे मैंने यह सीखा कि किसी भी दबाव की स्थिति में खुद को शांत रखना कितना जरूरी है।”
SURYAKUMAR YADAV ABOUT MS DHONI. [TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2025
"I learned from him when I played against him - is to stay relaxed in all pressure situations, he looks around the game, sees around what is happening and then takes a call". pic.twitter.com/YpMcsgqyXX
विराट से मिली प्रेरणा
भारत के लिए 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने विराट के जोश और मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा, “विराट भाई बहुत मेहनती और ऊर्जावान कप्तान हैं। वह हर खिलाड़ी से बेस्ट चाहते हैं और मैदान पर उनकी ऊर्जा और डेडिकेशन देखकर हर कोई प्रेरित होता है। उनसे मैंने शुरुआत में बहुत कुछ सीखा।”

रोहित से अपनापन और सादगी
सूर्यकुमार यादव ने अपने रोहित शर्मा के साथ संबंध की भी बात साझा की। उन्होंने कहा, “रोहित भाई के साथ खेलना हमेशा खास रहा। वह ऐसा कप्तान हैं जो हर खिलाड़ी को सहज महसूस कराते हैं और उनका दरवाजा हर समय सबके लिए खुला रहता है। उनसे मैंने सादगी और लीडरशिप का असली मतलब जाना।”
रोहित शर्मा की कप्तानी में ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने वाला कैच पकड़ा। उनका पहला टेस्ट और कुछ वनडे भी रोहित की अगुवाई में खेले गए।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल