एशिया कप से पहले कैप्टन सूर्या के इस रिकॉर्ड को देख फैंस की जान हलक में फंसी, पाकिस्तान के खिलाफ...

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना खिताब बचाने उतरेगी। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। लेकिन सूर्या का एक रिकॉर्ड फैंस को टेंशन दे रहा है।

iconPublished: 06 Sep 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 04:15 PM

Suryakumar Yadav Record Against Plaistan: सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हैं। लेकिन इससे पहले सूर्या का एक रिकॉर्ड फैंस को टेंशन में डाल रहा है। जो पाकिस्तान के खिलाफ है।

बता दें कि एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाना है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है।

पाकिस्तान के खिलाफ Suryakumar Yadav का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 12.8 के औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 18 रन है।

Suryakumar Yadav record against Pakistan ahead Asia Cup 2025

सूर्या के टी20 आंकड़े

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 83 मैच खेले हैं। इन 83 मैचों में उन्होंने 38.20 के औसत से 2598 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 इंटरनेशनल करियर में हाईएस्ट स्कोर 117 रन है। जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

बतौर कप्तान सूर्या का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने 22 मैचों में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की है। इसमें टीम इंडिया को 17 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टाई रहा। सूर्यकुमार का जीत प्रतिशत 77.27 है। अब यह उनके करियर में पहली बार होगा जब वह एशिया कप में कप्तानी करेंगे।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News