क्या संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट; सब रह गए हैरान

Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले प्लेइंग XI में संजू सैमसन की जगह को लेकर लगातार चर्चा जारी है। इसी बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है।

iconPublished: 09 Sep 2025, 02:40 PM
iconUpdated: 09 Sep 2025, 02:50 PM

Suryakumar Yadav on Sanju Samson Place: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई में मौजूद है और टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। बीसीसीआई ने इस प्रतियोगिता के लिए स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हुई। गिल की वापसी के बाद से टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास तेज हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह को लेकर काफी चर्चा है। इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जगह को लेकर बड़ा बयान दिया।

सूर्यकुमार यादव ने Sanju Samson को लेकर दिया बड़ा अपडेट

एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्लेइंग XI में जगह को लेकर बड़ा अपडेट दिया। हालांकि उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर किसे मौका मिलेगा।

Image

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब संजू सैमसन के बारे में सवाल पूछा गया तो सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम उनका अच्छे से ख्याल रख रही है। उन्होंने आगे जोड़ा कि प्लेइंग XI को लेकर अंतिम फैसला कल लिया जाएगा। सूर्या ने कहा “हम संजू का अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं, चिंता मत कीजिए। हम कल सही फैसला लेंगे।”

संजू सैमसन और जितेश शर्मा में करना है चुनाव

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा को भी बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ शामिल किया गया है। टॉप ऑर्डर पहले से ही मजबूत दिखाई दे रहा है, ऐसे में यह चर्चा तेज है कि निचले क्रम में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।

Jitesh Sharma Ahead Of Sanju Samson As Wicketkeeper In Asia Cup 2025: Reports | Cricket News - News18

जितेश शर्मा फिनिशर की भूमिका निभाते हैं और यही वजह है कि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। दूसरी ओर, संजू सैमसन लंबे समय से शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बनाते आ रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट के लिए फैसला करना आसान नहीं होगा।

READ MORE HERE:

‘किसने बोला...?’ प्रबल दावेदार बताए जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का अनोखा बयान, पाकिस्तान ने भी ठोका दावा

IND vs UAE: भारतीय टीम यूएई के खिलाफ करेगी एशिया कप 2025 की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें लाइव

Follow Us Google News