Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले प्लेइंग XI में संजू सैमसन की जगह को लेकर लगातार चर्चा जारी है। इसी बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है।
क्या संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट; सब रह गए हैरान

Suryakumar Yadav on Sanju Samson Place: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई में मौजूद है और टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। बीसीसीआई ने इस प्रतियोगिता के लिए स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हुई। गिल की वापसी के बाद से टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह को लेकर काफी चर्चा है। इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जगह को लेकर बड़ा बयान दिया।
सूर्यकुमार यादव ने Sanju Samson को लेकर दिया बड़ा अपडेट
एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्लेइंग XI में जगह को लेकर बड़ा अपडेट दिया। हालांकि उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर किसे मौका मिलेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब संजू सैमसन के बारे में सवाल पूछा गया तो सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम उनका अच्छे से ख्याल रख रही है। उन्होंने आगे जोड़ा कि प्लेइंग XI को लेकर अंतिम फैसला कल लिया जाएगा। सूर्या ने कहा “हम संजू का अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं, चिंता मत कीजिए। हम कल सही फैसला लेंगे।”
SKY on Sanju Samson in playing XI👇
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) September 9, 2025
“Don’t worry about Sanju. We will take care of that.”
Sanju isn’t just the best WK for India in T20Is, he’s also the best WK-batter among all WKs in the Asia Cup. Yet, his place in India’s XI is still in doubt feels absolutely absurd to me😤 pic.twitter.com/U2GTe7T8Os
संजू सैमसन और जितेश शर्मा में करना है चुनाव
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा को भी बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ शामिल किया गया है। टॉप ऑर्डर पहले से ही मजबूत दिखाई दे रहा है, ऐसे में यह चर्चा तेज है कि निचले क्रम में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।
जितेश शर्मा फिनिशर की भूमिका निभाते हैं और यही वजह है कि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। दूसरी ओर, संजू सैमसन लंबे समय से शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बनाते आ रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट के लिए फैसला करना आसान नहीं होगा।
READ MORE HERE:
IND vs UAE: भारतीय टीम यूएई के खिलाफ करेगी एशिया कप 2025 की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें लाइव