IND vs NZ: जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के ख़िलाफ पांचवें और निर्णायक टी20I के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंची, तो एयरपोर्ट पर नजारा काफी फिल्मी था। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने टीम के साथी संजू सैमसन के लिए सिक्योरिटी घेरा बनाते दिखे।
एयरपोर्ट पर संजू सैमसन के लिए सिक्योरिटी गार्ड बने सूर्यकुमार यादव, BCCI का वीडियो हुआ वायरल
Suryakumar Yadav Pokes Sanju Samson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। सीरीज का आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है। भारत पहले ही टी20 सीरीज जीत चुका है और अभी सीरीज में 3-1 से आगे है।
जब इंडियन क्रिकेट टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची, तो एयरपोर्ट पर खिलाड़ी बिल्कुल अलग और हल्के मूड में दिखे। ये कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर-बैट्समैन संजू सैमसन के एक मजेदार वीडियो की वजह से हुआ, जिसे बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सूर्यकुमार यादव ने उड़ाया संजू सैमसन का मजाक
इस वायरल वीडियो में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एयरपोर्ट पर संजू सैमसन के आगे-आगे चलते हुए खुद को सिक्योरिटी गार्ड की तरह पेश करते नजर आ रहे हैं। सूर्या मजाकिया अंदाज में लोगों से कहते सुनाई देते हैं, "प्लीज रास्ता दीजिए, डिस्टर्ब मत कीजिए चेट्टा।" मलयालम भाषा में बोले गए इस संवाद ने वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब हंसाया। सूर्यकुमार की इस मस्ती पर संजू सैमसन खुद को हंसने से रोक नहीं पाए और ठहाके लगाते नजर आए।
फॉर्मे से जूझ रहे हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन अभी टी20 क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म हैं। उन्होंने नौ इनिंग पहले टी20 में हाफ-सेंचुरी लगाई थी। अब तक, संजू इस सीरीज में सिर्फ 40 रन बना पाए हैं, जिसमें एक डक भी शामिल है। उनकी आखिरी टी20 सेंचुरी 15 नवंबर, 2024 को आई थी। सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की भी बात हो रही है।
फॉर्म में लौटे Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला भी कई मैचों से खामोश था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी फॉर्म वापस आ गई है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक चार मैचों में 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं और दो बार नाबाद रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर है।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन