IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बावजूद बेचैन दिखें सूर्यकुमार यादव, खुद के फॉर्म को लेकर किया खुलासा

Suryakumar Yadav: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बावजूद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद की बल्लेबाजी से संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने इसे खुलकर स्वीकार किया।

iconPublished: 20 Dec 2025, 09:38 AM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 09:59 AM

IND vs SA, Suryakumar Yadav form: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज जरूर कर ली, लेकिन इस जीत के बावजूद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने 30 रनों से जीत हासिल की, मगर सीरीज के बाद कप्तान का आत्ममंथन चर्चा का विषय बन गया।

टीम इंडिया के लिए यह सीरीज सामूहिक प्रदर्शन की मिसाल रही, जहां अलग-अलग मौकों पर अलग खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, इस पूरी सीरीज में एक कमी साफ दिखाई दी और वह थी कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ले से योगदान, जिसे लेकर उन्होंने खुद खुलकर बात की।

बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहद ईमानदारी से अपनी फॉर्म को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “शायद एक ही चीज थी, जो हम ठीक से हासिल नहीं कर पाए वे है ‘बल्लेबाज़ सूर्यकुमार’। मुझे लगता है वो कहीं खो गया था (मुस्कुराते हुए)। लेकिन वह और मजबूत होकर वापस आएगा।” सूर्या का यह बयान साफ तौर पर दिखाता है कि जीत के बाद भी वह अपनी व्यक्तिगत फॉर्म से खुश नहीं हैं।

IMG 3353

टीम के जज़्बे से खुश दिखे कप्तान

हालांकि, अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब भी टीम मुश्किल में पड़ी, किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली। कप्तान के तौर पर यह उनके लिए काफी संतोषजनक अनुभव रहा।

आंकड़ों में दिखी सूर्या की चिंता

पूरी टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। चार मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए और उनका औसत 8.50 का रहा। यह आंकड़े उस खिलाड़ी के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं, जिसे कभी दुनिया का सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज माना जाता था।

IMG 3355

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बढ़ी टेंशन

पांचवें टी20 मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पारी संघर्ष भरी रही। जॉर्ज लिंडे की स्पिन के सामने वह लय में नहीं दिखे और कोर्बिन बॉश की हार्ड लेंथ गेंद पर गलत शॉट खेलकर मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर उस समय 115/3 था और कप्तान का चेहरा निराशा साफ बयां कर रहा था। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय जरूर है, हालांकि कप्तान को खुद भरोसा है कि वह जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे।

Read more: Ishan Kishan: 'उसने मुस्कुराना छोड़ दिया...', ईशान किशन के पिता ने तोड़ी चुप्पी, दर्दभरी कहानी सुन हो जाएंगी आंखें नम

IND vs SA 5th T20I: हार्दिक पांड्या की फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं माहिका शर्मा, भारतीय ऑलराउंडर ने दी 'फ्लाइंग किस'; रिएक्शन वायरल

IND vs PAK: रविवार को कहां और कैसे लाइव देखें भारत-पाकिस्तान का फाइनल? फ्री में होगी लाइव स्ट्रीमिंग?