Suryakumar Yadav: एशिया कप के ट्रॉफी विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारतीय कप्तान?

एशिया कप 2025 फाइनल के बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके लिए असली खिताब क्या है।

iconPublished: 29 Sep 2025, 09:14 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 09:28 PM

Suryakumar Yadav on trophy controversy: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप का 9वां खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह फाइनल मुकाबला काफी विवादों से घिरा रहा और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन भी खूब चर्चा में रहा।

इस टूर्नामेंट को जीतने के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ़ इनकार कर दिया। इसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा, जिस पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने अपना रुख स्पष्ट किया है।

ट्रॉफी को लेकर क्या बोले Suryakumar Yadav?

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि वे इसे विवाद नहीं मानते हैं। उनके लिए असली खिताब उनकी टीम और वह स्टाफ है जो लगातार मेहनत कर रहे हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

A group of cricket players in blue and orange uniforms, including Suryakumar Yadav, celebrating on a field. They are posing together, some standing and some kneeling, with fireworks shooting flames behind them. The setting is Durban International Stadium, with text on the field reading

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एएनआई से बातचीत में कहा “मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा। अगर आपने देखा हो, तो लोग यहाँ-वहाँ ट्रॉफी की तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं। लेकिन असली ट्रॉफी वह है जो आप लोगों के दिलों में जीतते हैं खिलाड़ियों का विश्वास, जो भरोसा आप कमाते हैं, सपोर्ट स्टाफ का साथ, उनके द्वारा दिखाया गया विश्वास, और जो लोग पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं। असली ट्रॉफी मैदान पर इतने लोगों के काम और प्रयास हैं।”

Suryakumar Yadav walking down a staircase. He wears a blue and orange Indian cricket jersey with

भारत ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ाई और पूरी टीम सिर्फ 146 रन पर ही सिमट गई।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां टीम इंडिया ने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज जल्दी खो दिए। इसके बाद तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन और फिर शिवम दुबे के साथ पारी को संभाला और भारत को जीत के करीब ले गए। अंत में रिंकू सिंह के विनिंग रन के साथ भारत ने मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा INDIA एक तरफ... पाकिस्तान को फाइनल में रौंदने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कप के साथ शेयर की फोटो

VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!