‘मुझे वनडे कप्तानी मिल जाती अगर…’ शुभमन गिल के कप्तान बन जाने के बाद सूर्यकांत यादव का आया बड़ा बयान

Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने वनडे कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 18 Oct 2025, 10:31 PM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 10:38 PM

Suryakumar Yadav on ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर इस समय लगातार चर्चाएं चल रही हैं। वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा को हटाने के बाद जब शुभमन गिल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई, तो कई बड़े खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आई। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बयान सुर्खियों में है। सूर्या ने खुलकर कहा है कि अगर उन्होंने वनडे में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया होता, तो शायद उन्हें भी यह मौका मिल सकता था।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। 2023 विश्व कप फाइनल के बाद से उन्होंने कोई 50 ओवर का मैच नहीं खेला है। वहीं, टी20 क्रिकेट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कप्तानी तक पहुंचाया, लेकिन वनडे में वह अपने रंग नहीं दिखा सके।

कप्तानी पर बोले Suryakumar Yadav

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी दिल की बात खुलकर कही। उन्होंने कहा, “अब सोचता हूं कि अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में भी अच्छा किया होता, जैसे टी20 में कर रहा हूं, तो शायद मुझे भी वनडे कप्तानी मिल जाती। पहले मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब लगता है कि थोड़ा और अच्छा कर सकता था।”

IMG 0766
Suryakumar Yadav

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि उन्हें दोनों प्रारूपों में ज्यादा फर्क नहीं लगता। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा, “फॉर्मेट में बस 30 ओवर का फर्क है, गेंद का रंग वही है और जर्सी भी लगभग एक जैसी है।”

वनडे में संघर्ष, टी20 में चमकते सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने 2021 में वनडे डेब्यू किया था, लेकिन 37 मैचों में सिर्फ 773 रन ही बना सके। वहीं, टी20 क्रिकेट में उनका जलवा कायम है, जहां उन्होंने लगातार दमदार पारियां खेलकर कप्तान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हार्दिक पंड्या को पछाड़कर उन्होंने टी20 टीम की कमान अपने नाम की और अब भारतीय क्रिकेट में एक भरोसेमंद लीडर बनकर उभरे हैं।

Suryakumar Yadav अभी भी करेंगे कोशिश

हालांकि वनडे कप्तानी से चूकने का मलाल उन्हें जरूर है, लेकिन सूर्या ने साफ कहा कि उनकी कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “अभी भी मैं कोशिश करूंगा। मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। कप्तानी हमेशा मेरा सपना रहा है, और मैं उसके लिए लगातार मेहनत करता रहूंगा।” टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद सूर्या का नजरिया सकारात्मक है। वह मानते हैं कि प्रदर्शन ही दोबारा दरवाजे खोल सकता है।

Read more: Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट