जीते हम, ट्रॉफी लेकर भाग गए वो... एशिया कप फाइनल के बाद बवाल, सूर्यकुमार यादव ने PCB चीफ मोहसिन नकवी पर लगाया गंभीर आरोप

Asia Cup 2025: 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। हालांकि, इस शानदार खिताबी जीत के बाद एक कंट्रोवर्शियल अवार्ड सेरेमनी समारोह हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उनकी टीम को ट्रॉफी के बिना ही जश्न मनाना पड़ा।

iconPublished: 30 Sep 2025, 08:57 AM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 09:00 AM

Suryakumar Yadav on Post-Match Presentation Controversy: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर को दुबई में खेला गया। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच रोमांच से भरपूर था, लेकिन जीत के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जीत के बावजूद, भारतीय टीम ने ट्रॉफी के बिना ही जश्न मनाया। इस विवाद के केंद्र में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उसे एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी एक्सेप्ट नहीं करनी थी। गौरतलब है कि नकवी पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर और पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं। पहले से तय था कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपेंगे। लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माहौल अचानक बदल गया।

पाकिस्तान टीम के देर से पहुंचने के कारण पहले ही समारोह में देरी हो चुकी थी। जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पदक और रनर-अप चेक मिला, कमेंटेटर साइमन डूल ने ऐलान कर दिया कि भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं लेगी। इसी दौरान नकवी मंच से उतरकर स्टेडियम से बाहर चले गए।

Suryakumar Yadav का बड़ा बयान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उनकी टीम ने किसी को इंतजार नहीं कराया। उन्होंने कहा, “हम दरवाजा बंद करके ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठे थे। हमने किसी को प्रेजेंटेशन के लिए इंतजार नहीं कराया। ट्रॉफी लेकर भाग गए वो, यही मैंने देखा। हम सभी नीचे खड़े थे, लेकिन मंच पर अफसर आपस में बातें कर रहे थे। तभी भीड़ में हूटिंग शुरू हो गई और हमने देखा कि उनका एक प्रतिनिधि ट्रॉफी उठाकर चला गया।"

Suryakumar Yadav on post match presentation Controversial award ceremony accuses PCB chief Mohsin Naqvi

सूर्यकुमार यादव ने यह भी साफ किया कि इस फैसले में न तो सरकार और न ही बीसीसीआई का कोई रोल था। उनके मुताबिक, यह निर्णय खिलाड़ियों ने मैदान पर खुद लिया था।

एशिया कप 2025 का फाइनल रोमांचक रहा

एशिया कप 2025 का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की लेकिन फखर जमान के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और 146 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए। तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे ने टीम को संभाला। अंत में रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़कर भारत को 2 गेंद रहते 5 विकेट से जीत दिलाई और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Read More Here:

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट